उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर; फर्रुखाबाद में महिला की मौत, बरेली में कार सवार 2 मरे, मिर्जापुर में दो युवकों की जान गई - FARRUKHABAD ROAD ACCIDENT

Road accidents in UP: फर्रुखाबाद की एक निजी स्कूल बस ने बाइक में कट मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि बरेली में कार सवार दो युवकों की जान चली गई. वहीं मिर्जापुर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है.

Etv Bharat
फर्रुखाबाद सड़क हादसे में महिला की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 7:29 PM IST

फर्रुखाबाद/बरेली/मुजफ्फरनगर/ मिर्जापुर: यूपी में मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हैं.

फर्रुखाबाद में सोमवार रात पांचाल घाट मार्ग पर निजी स्कूल बस ने बाइक में कट मार दी. जिससे बाइक सवार दंपति और बच्ची सड़क पर गिरने के बाद घायल हो गए. मौका पाकर बस ड्राइवर फरार हो गया. हादसे के दौरान घायलों के परिजन भी दूसरी गाड़ी से पीछे से आ रहे थे. परिजनों ने तुरंत अपने निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती करवाया. यहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का उपचार जारी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक के परिजनों के मुताबिक थाना जहानगंज के ग्राम रूनी चुरसाई निवासी संदीप चौहान की पत्नी रूबी चौहान (35) अपने तीन माह के पुत्र के साथ शहर आए थे. संदीप की दीन दयाल बाग निवासी साली शिवानी की 6 माह की बेटी आराध्या के अन्नप्राशन संस्कार में शामिल होने बढ़पुर मंदिर पहुंचे. पूजन के बाद संदीप पत्नी और अपनी साली की बेटी को अपने साथ बाइक पर लेकर घर जा थे.

इसे भी पढ़े-मेरठ में बाइक सवार चाचा और दो भतीजियों की सड़क हादसे में मौत

थाना कादरी गेट क्षेत्र में इटावा बरेली हाइवे पर एक लॉन के आगे सामने से आ रही निजी स्कूल की बस ने बाइक में कट मार दी. जिससे बाइक सवार तीनों गिरकर घायल हो गए. पीछे से आ रहे देवर अभिषेक और भांजी दुर्गा ने निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया. ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया, कि महिला रूबी को मृत घोषित कर दिया है. मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई है. घायल संदीप और बच्ची आराध्या का उपचार जारी है.

बरेली में कार पेड़ से टकराई, दो की मौत:नैनीताल रोड पर देवरनिया क्षेत्र में मंगलवार दोपहर कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन घायलों को भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सभी लोग सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और बरेली से नानकमत्ता घूमने के लिए जा रहे थे. बताते हैं कि तेज रफ्तार कार कठर्रा ढाल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें कार सवार हरप्रीत सिंह, सुनील बजाज, गौरव, अज्जू व प्रेम सहानी घायल हो गए. सुनील बजाज व गौरव ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने सभी घायलों को पास के ही निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में बारह छात्राएं घायल:मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूल बस विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने के लोडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 12 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.फुगाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्कूली बस और लोडर में भिड़ंत हो गई. शामली जनपद के भभीसा गांव के स्कूल गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस डूंगर व सरनावली गांव की छात्राओं को लेकर जा रही थी. कोहरे में विपरीत दिशा से आ रहे गन्ना भरे लोडर से टकरा गई.

मिर्जापुर में सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर ट्रक से टकराया, दो की मौत: देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा मोड़ के पास बाइक सवार खड़े ट्रेलर में टकरा गए. जिसमें तीन घायल हो गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. कोटवा पांडेय गांव के रहने वाले शिवा उर्फ गोरख, प्रदीप कुमार और विकास तीनों शादी समारोह में वेटर का कार्य करते थे. सोमवार रात लगभग आठ बजे तीनों एक ही बाइक पर सवार मिर्जापुर किसी शादी में काम पर घर जाने के लिए निकले. जैसे ही देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे वाहन की रोशनी पड़ने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ गए. हादसे में शिवा व प्रदीप की मौत हो गई है.


यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

Last Updated : Nov 19, 2024, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details