उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस जेल के कैदियों ने सर्दी में ठिठुरती गायों के लिए तैयार किए 1000 खास कोट - FARRUKHABAD NEWS

काऊ कोट गोशालाओं को भिजवाए गए. जिला प्रशासन की ओर से सारा खर्च उठाया गया.

farrukhabad jail inmates made cow coat to protect cows from cold.
फर्रुखाबाद जेल के कैदियों ने गायों को सर्दी से बचाने के लिए बनाया काऊ कोट. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 10:41 AM IST

फर्रुखाबादःसर्दी में ठिठुरते आवारा गोवंश को राहत पहुंचाने के लिए जेल के बंदियों ने खास काऊ कोट तैयार किया है. इन्हें पहनने से गायों को सर्दी नहीं लगेगी. इन कैदियों द्वारा तैयार 1000 काऊ कोट को अलग-अलग गोशालाओं को उपलब्ध करा दिया गया है.

जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के आदेश पर जेल में बंदियों द्वारा गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए खास काऊ कोट बनाए जा रहे हैं. इन काऊ कोट को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज गौतम, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा को उपलब्ध करा दिया गया है. बताया गया कि बंदियों ने इन काऊ कोट को तेजी से तैयार किया है.

बताया गया कि जेल से 1000 काऊ कोट की पहली खेप को जिला पशुधन विभाग की गाड़ियों के माध्यम से विभिन्न गोशालाओं में भेजा गया गया. बताया गया कि जिले की 30 गोशाला में करीब 11000 गोवंश हैं. पहली खेप के काऊ कोट 1000 पशुओं के काम आएंगे. इस अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद की इस पहल की सराहना की गई. बता दें कि उनके इस का काम की सराहना पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही बड़ी संख्या में काऊ कोट और बनाकर भेजे जाएंगे ताकि निराश्रित गोवंश को सर्दी से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details