फर्रुखाबादःसर्दी में ठिठुरते आवारा गोवंश को राहत पहुंचाने के लिए जेल के बंदियों ने खास काऊ कोट तैयार किया है. इन्हें पहनने से गायों को सर्दी नहीं लगेगी. इन कैदियों द्वारा तैयार 1000 काऊ कोट को अलग-अलग गोशालाओं को उपलब्ध करा दिया गया है.
जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के आदेश पर जेल में बंदियों द्वारा गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए खास काऊ कोट बनाए जा रहे हैं. इन काऊ कोट को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज गौतम, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा को उपलब्ध करा दिया गया है. बताया गया कि बंदियों ने इन काऊ कोट को तेजी से तैयार किया है.
बताया गया कि जेल से 1000 काऊ कोट की पहली खेप को जिला पशुधन विभाग की गाड़ियों के माध्यम से विभिन्न गोशालाओं में भेजा गया गया. बताया गया कि जिले की 30 गोशाला में करीब 11000 गोवंश हैं. पहली खेप के काऊ कोट 1000 पशुओं के काम आएंगे. इस अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद की इस पहल की सराहना की गई. बता दें कि उनके इस का काम की सराहना पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही बड़ी संख्या में काऊ कोट और बनाकर भेजे जाएंगे ताकि निराश्रित गोवंश को सर्दी से बचाया जा सके.