बालोद :बालोद जिले के ग्राम जगतरा के ग्रामीण इन दिनों बारिश नहीं होने से परेशान हैं. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें जलाशय से पानी मुहैया करवाया जाए. अपनी मांगों को लेकर सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि एक पखवाड़े भर से बारिश नहीं हुई.वो सभी तांदुला जलाशय के पास रहते हैं.लेकिन सिंचाई के लिए ग्रामीणों को छोटे छुईहा जलाशय पर निर्भर रहना पड़ता है. जलाशय से जो नाला निकला है उसकी हालत दयनीय है.कई जगहों पर नहर टूटी हुई है.जिससे पानी ग्रामीणों के खेतों तक नहीं आ पाता. लिहाजा ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा और नाला को पक्की बनाने के साथ सुदृढ़ीकरण करने की मांग की.
श्रम दान से करते थे नाले की सफाई :ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्षों पहले तक हम कच्चे नाले की सफाई श्रमदान से करते थे. अब समय अभाव के कारण श्रम दान का कार्य भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में प्रशासन ही हमारी मदद कर सकता है.
'' हम सब ग्रामीण कच्चे नाले के लिए प्रत्येक साल जलकर चुकाते हैं. लेकिन जब हमारी फसलों को पानी की आवश्यकता होती है तो इसकी भरपाई नहीं हो पाती है. नाले को दुरुस्त करने अब तक किसी तरह की कोई पहल सिंचाई विभाग के माध्यम से नहीं की गई है. जिसके लिए हम पक्का नाला निर्माण की मांग करने आए हैं.'' नोहर लाल मंडावी, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष