रुड़की:भारतीय किसान यूनियन रोड के बैनर तले आज मंगलवार 11 फरवरी को सैंकड़ो किसानों ने हरिद्वार जिले के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया. किसानों की मांग है कि इकबालपुर शुगर मिल पर गन्ने के भुगतान का करीब 200 करोड़ रुपए बकाया है, जिसका जल्द से भुगतान कराया है. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने शासन-प्रशासन को चेतावनी भी दी. साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पदम सिंह रोड ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो किसान रेलवे ट्रैक पर कूच करेंगे और हरिद्वार, रूड़की व लक्सर में रेलवे स्टेशनों पर रेल रोकने से भी पीछे नहीं हटेंगें. कई घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों के साथ बैठक की.
बैठक में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा. रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया. भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि किसानों के महज चंद रुपयों के बकाया ट्यूबल बिल पर विद्युत विभाग गरीब किसानों को परेशान कर रहा हैं और साथ ही उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं.