रुद्रपुर: किसान आंदोलन 2.0 को समर्थन देने के लिए आज दर्जनों किसान लालपुर स्थित टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान किसानों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और सरकार से किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई. किसानों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस और पीएसी फोर्स को तैनात किया गया था.
रुद्रपुर ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन:बता दें कि जनपद के किसान आज किच्छा नवीन मंडी स्थल पर एकत्र हुए और यहां से चुकटी देवरिया स्थित टॉल प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा के दो गेटों को कुछ देर के लिए फ्री करवाया. इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा ना तो फसल की एमएसपी लागू की गई और ना ही पूर्व में किसान आंदोलन द्वारा किए गए समझौते को लागू किया गया.