उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में टोल प्लाजा पर किसानों ने बोला हल्ला, कहा 'केन्द्र सरकार हमारा कर रही शोषण' - रुद्रपुर में किसानों का धरना

Farmers protest in Rudrapur रुद्रपुर में आज दर्जनों किसान लालपुर स्थित टोल प्लाजा पहुंचे और किसान आंदोलन 2.0 को समर्थन देते हुए धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच किसानों ने केन्द्र सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 7:03 PM IST

रुद्रपुर में टोल प्लाजा पर किसानों ने बोला हल्ला

रुद्रपुर: किसान आंदोलन 2.0 को समर्थन देने के लिए आज दर्जनों किसान लालपुर स्थित टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान किसानों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और सरकार से किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई. किसानों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस और पीएसी फोर्स को तैनात किया गया था.

रुद्रपुर ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन:बता दें कि जनपद के किसान आज किच्छा नवीन मंडी स्थल पर एकत्र हुए और यहां से चुकटी देवरिया स्थित टॉल प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा के दो गेटों को कुछ देर के लिए फ्री करवाया. इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा ना तो फसल की एमएसपी लागू की गई और ना ही पूर्व में किसान आंदोलन द्वारा किए गए समझौते को लागू किया गया.

केंद्र सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप:किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है, जो कि बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर शीघ्र ही किसानों की सभी मांगों को नहीं मानती है, तो प्रदेश ही नहीं देशभर में किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने किया प्रदर्शन:बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए धरना- प्रदर्शन किया था. इसी बीच उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 17, 2024, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details