चंडीगढ़: किसान आंदोलन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. MSP पर गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली चलो मार्च को लेकर 13 फरवरी से हरियाणा के बॉर्डर पर हैं. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ग्रामीण भारत बंद बुलाया है. ग्रामीण भारत बंद का असर किन-किन क्षेत्रों पर है और कब तक बंद बुलाया गया है आइए जानते हैं.
फतेहाबाद में पूर्ण रूप से चक्का जाम: पूरे हरियाणा की तरह फतेहाबाद में भी आज रोडवेज बसों का चक्का पूर्ण रूप से जाम है. फतेहाबाद रोडवेज के कर्मचारी बस स्टैंड के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए. रोडवेज कर्मचारियों ने किसानों को भी अपना समर्थन दिया और सरकार से अपील की है कि किसानों की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. फतेहाबाद रोडवेज के जिला प्रधान शिवकुमार श्योराण ने कहा है "रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही. आज इसी के चलते पूर्ण रूप से बसों का चक्का किया गया है. फतेहाबाद रोडवेज डिपो के सभी कर्मचारी धरने पर बैठे हैं और आज पूरा दिन बसों का चक्का जाम रहेगा."
चरखी दादरी में मिलाजुला असर: वहीं, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारी और पदाधिकारी सुबह ही बस स्टैंड परिसर बैठ कर नारेबाजी करते नजर आए. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा रोडवेज की बसें सड़क मार्गों पर लगातार दौड़ती हुई नजर आ रही हैं.
बता दें कि विभिन्न लंबित मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था. वहीं, रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने दावा किया है कि रोडवेज का पूरी तरह से चक्का जाम है. इसके अलावा किलोमीटर स्कीम और दूसरे स्थानों पर नाइट स्टे करने वाली बसें ही चल रही हैं, बकि सभी बसों का चक्का जाम है. वहीं, चरखी दादरी के बाजार भी सुचारू रूप से खुले हैं.
भिवानी में कर्मचारियों ने किया भारत बंद का समर्थन:देश की विभिन्न ट्रेड यूनियन एवं संगठनों के आह्वन पर शुक्रवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया. इसी कड़ी में विभिन्न विभागों ने आज हड़ताल रखी. भिवानी में हड़ताल का असर देखा जा रहा है. एक ओर जहां ठेका स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हड़ताल रखी हुई है तो वहीं दूसरी ओर रोडवेज विभाग द्वारा भी भारत बंद को समर्थन दिया गया है. इस मौके पर रोडवेज कर्मियों ने कहा कि सरकार से कर्मचारी लगातार मांगे करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है. इसी के चलते विभिन्न ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया गया है.
सिरसा में बस स्टैंड में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आज भारत बंद का ऐलान किया गया. सिरसामें भी आज रोडवेज का चक्का जाम रहा. हिसार रोड स्थित बस स्टैंड पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि उनका ये आज का बंद हिट एंड रन कानून सहित कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर किया गया है. यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो आगे भी आंदोलन जारी रखा जाएगा. आज रोडवेज कर्मचारियों ने भी चक्का जाम किया. चक्का जाम के चलते सिरसा डिपो से एक भी बस नहीं चली. सिरसा डिपो से बसे नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.