चरखी दादरी: खराब मौसम के चलते सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसकी वजह से किसानों किसान परेशान है. मौसम से खराब हुई सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर चरखी दादरी के लाड गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो वो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
चरखी दादरी किसानों का प्रदर्शन: किसानों ने कहा कि इस बार दिसंबर और जनवरी में लगातार कोहरा गिरा है. जिसकी वजह से रबी सीजन की फसल विशेषकर सरसों में काफी नुकसान हुआ है. फसल में लागत और मेहनत जो लगनी थी, वो लग चुकी है. किसानों ने कहा कि खाद, बीज, जुताई, सिंचाई आदि पर प्रति एकड़ 30 से 40 हजार रुपये उनका खर्चा लगा है, लेकिन मौसम की मार से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजा देने की मांग: किसानों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से प्रति एकड़ 5 से 10 हजार रुपये से अधिक की फसल उत्पादन नहीं होगा. ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से प्रभावित फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की है.