हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों क लठ नी मारणा...खोद मारणी है- डीसीपी रविंद्र तोमर का वीडियो वायरल - किसानों का प्रदर्शन अपडेट

Dcp Ravindra Tomar Video Viral: किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा पुलिस प्रशासन ने मुख्य रास्तों को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया. किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन की तरफ से पहले की तैयारी पूरी कर ली गई थी. इसी तैयारी को लेकर गोहाना में डीसीपी के पद पर तैनात रविंदर तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Dcp Ravindra Tomar Video Viral
Dcp Ravindra Tomar Video Viral

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 7:50 PM IST

किसानों क लठ नी मारणा...खोद मारणी है- डीसीपी रविंद्र तोमर का वीडियो वायरल

सोनीपत: मंगलवार को किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा पुलिस प्रशासन ने मुख्य रास्तों को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया. जिसकी वजह से किसान दिल्ली नहीं जा पाए. हालांकि अंबाला शंभू बॉर्डर और जींद पंजाब बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच संग्राम देखने को मिला. दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे गए. उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.

डीसीपी का वीडियो वायरल: इस दौरान किसानों की तरफ से भी पुलिस की तरफ पत्थरबाजी की गई. जींंद और अंबाला में पुलिस और किसान आमने-सामने दिखे. वहीं प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के चलते किसान बैरिकेड्स को क्रॉस नहीं कर सके. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन की तरफ से पहले की तैयारी पूरी कर ली गई थी. इसी तैयारी को लेकर गोहाना में डीसीपी के पद पर तैनात रविंदर तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रविंद्र को किसानों के दिल्ली कूच के चलते कैथल नियुक्त किया गया है. वीडियो में वो किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सुरक्षा बलों को निर्देश दे रहे हैं 'अगर लाठीचार्ज की स्थिति आ जाए तो उससे कैसे निपटा जाए. वीडियो में डीसीपी रविंद्र कहते नजर आ रहे हैं कि किसानों को लठ नी मारणे, खोद मारणी है. इससे उनकी दूरी बनी रहेगी और उनको चोट भी कम लगेगी. वीडियो में आगे वो कहते हैं कि आइटीबीपी को हम इसे प्रैक्टिकली करके बता देंगे कि खोद क्या होती है.' ये हरियाणा की एक खोज है.' डीसीपी रविंद्र तोमर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में शंभू बॉर्डर पर बवाल, दिल्ली कूच से पहले किसानों और पुलिस में भिड़ंत, ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले

ये भी पढ़ें- किसानों का दिल्ली कूच: कहीं दागे गए आंसू गैस के गोले, कहीं पानी की बौछार, आमने-सामने किसान और सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details