चित्तौड़गढ़.प्रदेश से विदा हुआ मानसून एक बार फिर लौट आया है जिसने किसानो की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि 50 फीसदी से अधिक किसानों की फसलें खेतों पर पड़ी है. बारिश की वजह से फसल खराब होने की आशंका है. इस बीच, शनिवार को रात भर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक छा गई. बदले हुए मौसम का यह दौर रविवार को भी जारी रहा और सुबह से ही हल्की बारिश चलती रही. इससे सड़कों और शहर की निचली बस्तियों में जगह-जगह पानी भर गया है. बारिश को देखते हुए सड़कों पर ट्रैफिक भी कम देखने को मिला.
कृषि विभाग का कहना है कि जिले में खरीफ के दौरान करीब सवा दो लाख हेक्टेयर में फसलों की बुवाई की गई जिनमें से 50% से अधिक किसान अपनी फसलों को घरों पर नहीं ला पाए. ऐसे में फसलों के खराब होने की आशंका किसानों को सता रही है. इधर, मौसम विभाग ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई लेकिन खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हो सकता है.