हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: किसानों के दिल्ली कूच पर सरकार अलर्ट, नारनौल कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हमला, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में घुसे तीन लड़के - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 5:02 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:35 PM, 5 Dec 2024 (IST)

किसानों के दिल्ली कूच पर सरकार अलर्ट

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट मोड में है. अंबाला में शंभू बॉर्डर पर बेरीकेडिंग बढ़ाई गई है. शंभू बॉर्डर से 500 मीटर दूर पक्की बैरिकेडिंग की गई है. इधर हरियाणा के गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने किसानों से अपील की है कि "सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कमेटी बनायी हुई है. किसान अपनी बात कमेटी के पास रखें. कमेटी की रिपोर्ट पर आगे नीति बनेगी. बातचीत से चीज सुलझाई जा सकती है. किसानों को दिल्ली कूच के लिए सरकार ने परमिशन नहीं दी है".पूरी खबर पढ़ें

4:24 PM, 5 Dec 2024 (IST)

कोर्ट परिसर में हमला

नारनौल के कोर्ट परिसर में आज एक युवक पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पतताल में किया जा रहा है. हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.पूरी खबर पढ़ें

2:07 PM, 5 Dec 2024 (IST)

किसानों के दिल्ली कूच पर विनेश फोगाट बोली- किसान अडिग है, आंदोलन जारी है

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी राय रखी. विनेश फोगाट ने लिखा "पिछले 9 महीने से किसान हमारे देश का सड़कों पर है. भारतीय जनता पार्टी मानी हुई मांगों को क्यों पूरा नहीं कर रही है? भारत के किसानों का संघर्ष केवल उनकी आजीविका का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के भविष्य का सवाल है. फसल का मूल्य तय करने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के बिना, हमारे अन्नदाता हर साल घाटे और कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं. 6 दिसंबर 2024 को लाखों किसान अपने हक और सम्मान की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करेंगे. ये सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ एक जनांदोलन है. कर्ज से दबे किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? क्यों MSP की मांग अनसुनी की जा रही है? क्यों अन्नदाता आज भी अपनी मेहनत का दाम नहीं पा रहा? अब किसान चुप नहीं बैठेंगे. आइए, इस लड़ाई में उनका साथ दें और उनकी आवाज बनें।" पूरी खबर पढ़ें

2:04 PM, 5 Dec 2024 (IST)

हरियाणा कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी- श्रुति चौधरी

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को बहुत से लोगों ने छोड़ दिया है. कांग्रेस खुद कटघरे में खड़ी हुई नजर आ रही है. आपसी उलझन की लड़ाई में पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ बापू बेटा की पार्टी बनकर रह गई है.

1:30 PM, 5 Dec 2024 (IST)

अंबाला में कबाड़ से भरा ट्रक पलटा

दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर अंबाला में सुबह कबाड़ से भरा ट्रक पलट गया. जिसके कारण रोड अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं आज चंडीगढ़ से रोहतक जा रही बस ने जैसे ही ब्रेक लगाई, तो पीछे से आ रही एक कार बस के पीछे जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पूरी खबर पढ़ें

1:01 PM, 5 Dec 2024 (IST)

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी

पंचकूला: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़कों एवं भवनों के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ना केवल निर्माण एजेंसी के खिलाफ बल्कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

12:59 PM, 5 Dec 2024 (IST)

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में घुसे तीन लड़के

हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में लड़कियों के हॉस्टल में तीन लड़के अचानक घुस गए. इसके बाद लड़कियों ने जमकर हंगामा किया. काफी लड़कियां हॉस्टल के बरामदे में जमा हो गई. इस बीच हॉस्टल की वार्डन और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों ने जांच की. अधिकारियों ने दोषियों को सजा दिलाने का छात्राओं को आश्वासन दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

12:58 PM, 5 Dec 2024 (IST)

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कोहरे के चलते ट्रेन कैंसिल की समस्या से मिलेगा छुटकारा

अंबाला:उत्तर भारत समेत हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के चलते अधिकतर ट्रेन या तो अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. या फिर कैंसिल हो रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल विभाग ने कमाल की योजना बनाई है. इस योजना से ट्रेन लेट या ट्रेन कैंसिल होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

12:27 PM, 5 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम में बड़े नेता के ड्राइवर ने महिला मित्र को मारी गोली

गुरुग्राम में बड़े नेता के ड्राइवर ने महिला मित्र को गोली मार दी. घायल महिला को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गाय है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है.

12:25 PM, 5 Dec 2024 (IST)

चोरी रोकने के लिए राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी

पंचकूला:हरियाणा के राशन डिपो में राशन की चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सीसीटीवी की खरीद प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इसके लिए हारट्रोन से जानकारी मांगी गई है. यानी कि अब सरकारी राशन किसे, कब और कितना दिया जा रहा है, इसका पुख्ता हिसाब रखा जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:07 AM, 5 Dec 2024 (IST)

किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस सतर्क

जींद:किसान संगठनों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. जिला उपायुक्त की ओर से दाता सिंह वाला-खनौरी बार्डर पर धारा 163 लागु हो गई है, जिसके तहत 5 या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इकट्ठा नहीं हो सकते. ऐसे में अब पैदल या ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:06 AM, 5 Dec 2024 (IST)

मौसम विभाग ने जताई हरियाणा में बारिश की संभावना

चंडीगढ़:हरियाणा के मौसम में हर दिन बढ़ती ठंड के साथ ही बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है. इसके अलावा 15 जिलों में वेदर को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:05 AM, 5 Dec 2024 (IST)

हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा

हरियाणा के मुख्यमंत्री के कार्यालय में देर रात विभागों का आवंटन हुआ. सीएमओ में नियुक्त अधिकारियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर सबसे पावरफुल बने हैं. उनके पास 21 विभाग रहेंगे. राजेश खुल्लर को न्याय प्रशासन, आयुष ,ऊर्जा, आबकारी एवं कराधान, स्वास्थ्य, गृह और जेल जैसे 21 विभागों की जिम्मेदारी मिली है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10:32 AM, 5 Dec 2024 (IST)

सीएम नायब सैनी करेंगे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारंभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के मुख्य कार्यक्रमों का आज से शुभारंभ किया. ये महोत्सव भारतीय संस्कृति और गीता के अमूल्य संदेश को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने का एक भव्य आयोजन है. समारोह में केरल के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम नायब सैनी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. वो महाआरती में भी हिस्सी लेंगे.

10:32 AM, 5 Dec 2024 (IST)

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में 5 दिसंबर के कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में ब्रह्मसरोवर पूजन कार्यक्रम, गीता हवन पूर्णाहुति. (हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, जांजीबार के संस्कृति एवं खेल मंत्री टीएम मविता).
  • सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर राज्य स्तरीय जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का उदघाटन.
  • सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर हरियाणा पवेलियन का उदघाटन
  • सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में गीता सेमिनार का उदघाटन. (हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केरला के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह, जांजीबार के संस्कृति एवं खेल मंत्री टीएम मविता, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वदेशी जागरण मंच से सतीश, तमिलनाडु से आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर पवन सिंह)
  • सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शिल्प क्राफ्ट मेला. 6 बजे सायं कालीन महाआरती.
  • ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में 6 बजकर 30 मिनट पर मुख्य मंच पर प्रसिद्ध कलाकार हंसराज हंस की प्रस्तुति. (हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी)

10:31 AM, 5 Dec 2024 (IST)

फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

फरीदाबाद: बुधवार देर रात फरीदाबाद में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में लूट गिरोह का सदस्य पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य

10:30 AM, 5 Dec 2024 (IST)

लोहागढ़ परियोजना विकास समिति का गठन

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने विकास समिति का गठन किया किया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

10:23 AM, 5 Dec 2024 (IST)

रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर मतदान

अंबाला में रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर मतदान जारी है. ये मतदान 4 तारीख से लेकर 6 तारीख तक चलेगा. इस मतदान में 1 लाख 24 हज़ार 224 रेल कर्मी 210 बूथों पर अपने मतदान का उपयोग करेंगे, किसी प्रकार की अवस्था से निपटने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान में उत्तर रेलवे की पांच मंडलों एवं जो यूनिट्स में दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद, उधमपुर, श्रीनगर, बारामुला की सभी रेल इकाइयां इस मतदान में शामिल होगी.

10:22 AM, 5 Dec 2024 (IST)

भिवानी की स्पेशल डॉग स्क्वायड टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक के लिए चलाया सर्च अभियान

भिवानी में पुलिस की स्पेशल डॉग स्क्वायड टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए शहर की स्लम बस्तियों में सर्च अभियान चलाया. पुलिस के स्पेशल खोजी कुत्तों ने सुल्फा, गांजा, स्मैक, हैरोइन व अब शराब की तलाश की. जिसे लेकर नशा तस्करों में हडक़ंप मचा रहा. नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के आदेश पर स्पेशल डॉग स्क्वाड टीम गठित की गई.

10:21 AM, 5 Dec 2024 (IST)

जींद में पेयजल की बर्बादी को रोकने का अभियान

जींद में पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए बुधवार को सच्चा खेड़ा जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर कोई उपभोक्ता पानी बर्बाद करते हुए पाया जाता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा. जल चौपाल के बाद ग्रामीणों व विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पेयजल सप्लाई चलवा कर पानी के कनेक्शन को चेक किया.

10:19 AM, 5 Dec 2024 (IST)

जींद की रोडवेज बसों लगी फॉग लाइट

ठंड का मौसम शुरू हो गया है. कोहरे का भी प्रकोप जारी है. ऐसे में हादसा ना हो, इसके लिए रोडवेज की सभी बसों में फॉग लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही बसों में बैक लाइट व ब्रेक लाइट के साथ रिफ्लेक्टर भी लगा दिएग गए हैं. जींद डिपो के चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चालक ड्राइविंग करते हुए सीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें. अगर चालक ऐसा नहीं करता, तो उसका एक हजार रुपये का चालान है.

10:18 AM, 5 Dec 2024 (IST)

रेवाड़ी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार

रेवाड़ी: शहर में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रेवाड़ी ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1.290 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों आरोपी के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. तस्कारों की पहचान ढालियावास रेवाड़ी के धर्मबीर उर्फ मोटा व महुआ यूपी के आकाश उर्फ मंत्री के रूप में हुई है.

10:17 AM, 5 Dec 2024 (IST)

जींद में ट्रक कार की टक्कर, बाल-बाल बचे सात लोग

जींद: असंध मार्ग पर हसनपुर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर बुधवार को एक ट्रक तथा कार की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार चार महिलाओं समेत सात लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि पुलिस द्वारा दो से तीन लोगों को मामूली चोटें लगी होने की बात कही जा रही है.

10:12 AM, 5 Dec 2024 (IST)

आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू

जींद: शहर में खुले में घूम रहे कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू हो गया है. ठेकेदार द्वारा कुत्ते को जिस जगह से पकड़ा जाएगा. नसबंदी के बाद उस जगह पर छोड़ा जाएगा. इसी साल मार्च महीने में कुत्तों को पकडऩे के लिए एजेंसी से टैंडर आमंत्रित किए गए थे. नियमों को पूरा करने वाली और सबसे कम रेट देने वाली फर्म को नगर परिषद ने काम अलॉट किया था, लेकिन जगह के अभाव में फर्म काम नहीं शुरू कर पाई थी. अब नगर परिषद ने ठेकेदार को हांसी रोड पर हड़वारे वाली जगह पर कुत्तों की नसबंदी के लिए जगह उपलब्ध करवा दी है.

10:10 AM, 5 Dec 2024 (IST)

रेवाड़ी में शादी समारोह में हर्ष फारिंग के आठ आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी: तिहाड़ा गांव में शादी समारोह में बारातियों ने हथियार लहराकर हर्ष फायरिंग की थी. मामले में बावल थाना पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव चुल्याना निवासी कुलदीप, प्रवीन, जिला झज्जर के गांव बरहाना निवासी प्रवीण, जिला झज्जर के गांव ग्वालिसन निवासी अजेंद्र सिंह व अशोक कुमार, जिला झज्जर के गांव कोट निवासी कर्मबीर, जिला झज्जर के गांव बामनौला निवासी ब्रह्मजीत व जिला झज्जर के गांव छपार निवासी रोहित के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल व 5 डबल बैरल (डोगा) बरामद किए हैं.

10:06 AM, 5 Dec 2024 (IST)

सोनीपत के सिसाना गांव चोरों ने एक घर पर लगाई सेंध

सोनीपत: खरखौदा के सिसाना-2 गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. मकान मालिक के मुताबिक चोर लाखों रुपये के गहने और कैश लेकर फरार गए. जिसमें 5.40 लाख रुपये की नकदी और 20 तोले सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं. पीड़ित ने खरखौदा थाना पुलिस को मामले की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है.

Last Updated : Dec 5, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details