दिल्ली की सीमाओं पर फोर्स की भारी तैनाती नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर बुधवार को उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा जिला मुख्यालय का घेराव किया जा रहा है. गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर सुबह 11:00 बजे से किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था. किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ अपना खाना बनाने का सामान भी साथ लेकर आए हैं. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. सुबह से ही किसानों के कलेक्ट्रेट पहुंचने का सिलसिला जारी है.
गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों का जमावड़ा :तकरीबन 12:00 बजे भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिलहाल किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही डेरा डाल रखा है. एमएसपी गारंटी कानून समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी का कहना है कि किसान अपने हक के लिए आज सड़कों पर पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार को किसान की कोई परवाह नहीं है. किसानों से वादे तो सरकारें करती हैं लेकिन वादे निभाना भूल जाती हैं. अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज किसान कलेक्ट्रेट पहुंचा है. धीरे-धीरे गांव से किसान कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. शाम 4:00 बजे भारतीय किसान यूनियन की गाजियाबाद इकाई जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी.
भाकियू गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी के मुताबिक दिल्ली के बॉर्डर को सील कर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है जो सही नहीं है. हम जब दिल्ली जाएंगे तो एक दिन पहले ऐलान करके जाएंगे. किसान फिलहाल दिल्ली की तरफ कूच नहीं कर रहा है लेकिन फिर भी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर रखा है जिसकी वजह से आम जनता घंटों जाम से जूझ रही है.
दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर रोके जा रहे ट्रैक्टर :किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं इस दौरान सुरक्षा इंतजाम के बीच कोई भी ट्रैक्टर जो दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं उनको रोका जा रहा है और पूछताछ की जा रही है. कालिंदीकुंज बॉर्डर पर बुधवार सुबह से किसान संगठन से संबंधित लगे स्टीकर वाले कार को भी रोका गया है.और पूछताछ की जा रही हैं. यहां पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है जो चौकसी बरत रहे हैं. नोएडा से दिल्ली आने की तरफ सड़क के एक लेने को बैरिकेट्स और गाड़ियों को खड़ा कर रोक दिया गया है जिसके कारण नोएडा से दिल्ली के तरफ आने वाले सड़क पर जाम लगा है.
ये भी पढ़ें :किसानों को लेकर किले में तब्दील हुई दिल्ली, बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प :दिल्ली की सिंधु बॉर्डर पर पुलिस के गतिविधियां सुबह से ही तेज होती हुई दिखाई दे रही है. शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हो रही झड़प के चलते सिंधु बॉर्डर पर पुलिस की गतिविधियां तेज हो गई है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी समय-समय पर पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग दे रहे हैं .सिंधु बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. हाईवे पर निगरानी कर किसी भी हाल में किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है .पुलिस जवानों की दो बार मॉक ड्रिल भी हो चुकी है.13 तारीख से पुलिस के जवान लगातार सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं और दूसरी तरफ किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर रुके हुए थे लेकिन उन्होंने आज दिल्ली आने की कोशिश की जिसके बाद बॉर्डर पर भी पुलिस की गतिविधियां तेज कर दी गई.
ये भी पढ़ें :ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट घेराव के किसानों के ऐलान के बाद सुरक्षा चाक चौबंद, गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम