पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेत में काम कर रहे व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे, डीएसपी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.
क्या है हत्या का कारणः मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह युवक अपनी बहन के साथ खेत में जानवर के लिए चारा काटने आया था. उसी वक्त गांव के दो अन्य युवक पहुंचे. खेत में काम कर रहे युवक के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंची उसकी के साथ भी मारपीट की. इसके बाद दोनों युवक ने गोली मार दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृत युवक का आरोपी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था. आरोपी ने युवक को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.