बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था! - Murder in Patna - MURDER IN PATNA

Murder in illicit relationship पटना के बिहटा थानाक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेत में काम कर रहे युवक की उसके ही गांव के दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृत युवक का आरोपी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था. आरोपी ने युवक को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं. पढ़ें, विस्तार से.

बिहटा में किसान की हत्या
बिहटा में किसान की हत्या (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 3:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेत में काम कर रहे व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे, डीएसपी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

क्या है हत्या का कारणः मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह युवक अपनी बहन के साथ खेत में जानवर के लिए चारा काटने आया था. उसी वक्त गांव के दो अन्य युवक पहुंचे. खेत में काम कर रहे युवक के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंची उसकी के साथ भी मारपीट की. इसके बाद दोनों युवक ने गोली मार दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृत युवक का आरोपी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था. आरोपी ने युवक को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.

परिजनों का रो रोकर बुरा हालः इधर गोली चलने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पटना एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

"बिहटा थानाक्षेत्र में एक युवक की गोलीमार कर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया में अवैध संबंध का मामला सामने आ रहा है. जांच में पता चला कि आरोपी की बहन के साथ मृतक गलत काम करते पकड़ा गया था. उसी के बदला लेने की नीयत से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़ कर भागे हुए हैं."- पंकज मिश्रा, डीएसपी टू दानापुर

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details