जयपुर. देश में किसान आंदोलन का असर रेलवे यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है तो वहीं कई ट्रेनें आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित की गई है. गाडी संख्या 04753 भटिंडा-श्रीगंगानगर रेलसेवा और गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-भटिंडा रेलसेवा गुरुवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
वहीं, गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल प्रारम्भिक स्टेशन से 15 फरवरी को अंबाला से रवाना होगी, वह भटिंडा तक ही संचालित होगी. यानी भटिंडा से श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल श्रीगंगानगर-भटिंडा के मध्य रद्द रहेगी.
पढ़ें :स्पीकर बिरला ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, टिकट खरीदकर किया सफर, यात्रियों के साथ ली सेल्फी
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण 2 ट्रेनें रद्द की गई है. 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है तो वहीं एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :
- गाडी संख्या 04753, भटिंडा-श्रीगंगानगर रेलसेवा 15 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-भटिंडा रेलसेवा 15 फरवरी को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :
- गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 15 फरवरी को अंबाला से रवाना होगी, वह भटिंडा तक ही संचालित की गई है, यानी भटिंडा से श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 15 फरवरी को भटिंडा से रवाना होगी. श्रीगंगानगर-भटिंडा के मध्य रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवा :
- गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 15 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया तरन तरण तारण जं.-ब्यास होकर संचालित होगी.
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित : दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिलासपुर मण्डल पर अनुपपूर-न्यू कटनी जं. रेलखण्डों के मध्य स्थित घुनघुटी स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा 25 फरवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 26 फरवरी को रद्द रहेगी.
रैक के अनुरक्षण कार्य के लिए मकराना-परबतसर सिटी-मकराना रेलसेवा रद्द : रेलवे की ओर से रैक के अनुरक्षण कार्य के लिए रैक की अनुपलब्धता के कारण मकराना-परबतसर सिटी-मकराना रेलसेवा को रद्द किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04828, मकराना-परबतसर सिटी रेल सेवा 15 फरवरी से 29 फरवरी तक (शनिवार को छोड़कर) रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04827, परबतसर सिटी-मकराना रेलसेवा 15 फरवरी से 01 मार्च तक (रविवार को छोड़कर) रद्द रहेगी.