हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में किसान की हत्या, मजदूरों ने घर में घुसकर गर्दन पर दरांती और गुप्तांग पर मारी लात - Farmer murder in Panipat - FARMER MURDER IN PANIPAT

Farmer murder in Panipat: पानीपत में किसान की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि उसी के मजदूरों ने पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी.

Farmer murder in Panipat
Farmer murder in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 7:44 AM IST

पानीपत: सौदापुर गांव में किसान की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि उसी के मजदूरों ने पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि फतेहचंद नाम के किसान ने खेत में काम कर रहे मजदूरों को फसल बांधने के लिए कहा था. मजदूर फसल ना बांधने की बात पर अड़ गए. इस बीच मजदूरों और किसान के बीच बहस हुई. इसके बाद किसान फतेहचंद अपने घर आ गया.

पानीपत में किसान की हत्या: उसके पीछे-पीछे आरोपी इलियास, उसका बेटा अमन, फतेहचंद के घर पहुंचे और किसान पर लात घूसों से हमला कर दिया. झगड़े में अमन ने फतेहचंद के गुप्तांग पर लात मारनी शुरू कर दी और उसे अधमरा कर दिया. आनन फानन में किसान को निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर किसान की मौत हो गई. आरोपी मजदूर वारदात के बाद फरार हो गए.

मजदूरों ने घर में घुसकर की हत्या: परिजनों ने इस वारदात की सूचना पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है. किसान के बेटे सन्नी ने बताया कि उसका पिता फतेहचंद (52) पेशे से किसान था. उनके खेत में एकता विहार कॉलोनी का इलियास व उसका बेटा अमन गेहूं कटाई का काम कर रहे थे. उसका पिता फतेहचंद भी खेत में काम कर रहा था.

खेत में काम करने पर विवाद: मंगलवार शाम को आंधी में उनके खेत से गेहूं की फसल उड़कर दूसरे के खेत में चली गई. उसके पिता फतेहचंद ने इलियास व बेटे कमल को फसल बांधने को कहा, तो वो बहस करने लगे. उसके पिता ने कहा कि अगर दूसरे के खेत में फसल चली गई तो उनको काफी नुकसान होगा. इसलिए गेहूं की पुलिया बांधनी होगी. इस बात पर कमल व विक्की ने उसके पिता फतेहचंद के साथ बहस की. इसके बाद उसके पिता फतेहचंद अपने घर आ गए.

गुप्तांग पर मारी लात: फतेहचंद घर में पत्नी दर्शनी देवी से बात कर रहे थे. इसी वक्त अमन घर की महिलाओं और अपने चार पांच दोस्तों के साथ आया और उसके पिता के साथ गाली गलौज करने लगा. उसके पिता फतेहचंद ने इसका विरोध किया, तो इन्होंने उसके पिता के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी और दरांती से गर्दन पर हमला कर दिया. उसका पिता इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस की जांच जारी: फतेहचंद को परिजन आठ मरला के पास निजी अस्पताल में लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है. मामले की लिखित शिकायत मिल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दुखद! डोली की जगह उठी दुल्हन की अर्थी, मंदिर जाते वक्त कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर रूप से घायल - Road Accident in Faridabad

ये भी पढ़ें- सोनीपत के बड़ौली गांव में हुआ चिराग का अंतिम संस्कार, कनाडा में बदमाशों ने की थी गोली मारकर हत्या - Chirag funeral in Sonipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details