पानीपत: सौदापुर गांव में किसान की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि उसी के मजदूरों ने पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि फतेहचंद नाम के किसान ने खेत में काम कर रहे मजदूरों को फसल बांधने के लिए कहा था. मजदूर फसल ना बांधने की बात पर अड़ गए. इस बीच मजदूरों और किसान के बीच बहस हुई. इसके बाद किसान फतेहचंद अपने घर आ गया.
पानीपत में किसान की हत्या: उसके पीछे-पीछे आरोपी इलियास, उसका बेटा अमन, फतेहचंद के घर पहुंचे और किसान पर लात घूसों से हमला कर दिया. झगड़े में अमन ने फतेहचंद के गुप्तांग पर लात मारनी शुरू कर दी और उसे अधमरा कर दिया. आनन फानन में किसान को निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर किसान की मौत हो गई. आरोपी मजदूर वारदात के बाद फरार हो गए.
मजदूरों ने घर में घुसकर की हत्या: परिजनों ने इस वारदात की सूचना पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है. किसान के बेटे सन्नी ने बताया कि उसका पिता फतेहचंद (52) पेशे से किसान था. उनके खेत में एकता विहार कॉलोनी का इलियास व उसका बेटा अमन गेहूं कटाई का काम कर रहे थे. उसका पिता फतेहचंद भी खेत में काम कर रहा था.
खेत में काम करने पर विवाद: मंगलवार शाम को आंधी में उनके खेत से गेहूं की फसल उड़कर दूसरे के खेत में चली गई. उसके पिता फतेहचंद ने इलियास व बेटे कमल को फसल बांधने को कहा, तो वो बहस करने लगे. उसके पिता ने कहा कि अगर दूसरे के खेत में फसल चली गई तो उनको काफी नुकसान होगा. इसलिए गेहूं की पुलिया बांधनी होगी. इस बात पर कमल व विक्की ने उसके पिता फतेहचंद के साथ बहस की. इसके बाद उसके पिता फतेहचंद अपने घर आ गए.