दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान नेताओं ने सीएम योगी से अपनी मांगों को लेकर की चर्चा, जल्द पूरा होने का मिला आश्वासन - FARMER LEADERS MEETS CM YOGI

गौतमबुद्ध नगर के किसानों का लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान कई किसानों को गिरफ्तार भी किया गया था.

किसान नेताओं ने सीएम योगी से मांगों को लेकर की चर्चा
किसान नेताओं ने सीएम योगी से मांगों को लेकर की चर्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 10:43 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 6:13 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर में आंदोलनरत किसानों का संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला. किसानों के मुद्दों पर 45 मिनट तक गहनता से गंभीर चर्चा की गई, और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों को हल करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान किसान नेताओं ने किसानों के 10% आवासीय भूखंड, बढ़ा हुआ मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग की है.

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बीते दिनों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हालांकि अब जेल से सभी किसान रिहा हो गए हैं. किसान नेताओं ने अधिकारियों से भी अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की.

किसान नेताओं ने सीएम योगी से मांगों को लेकर की चर्चा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात:किसान नेताओं के एक प्रतिनिधि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. किसान नेताओं ने मुलाकात को सकारात्मक बताया, और कहा कि जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है. भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा और किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के साथ राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियां सहित प्रीतिनिधि मंडल के रूप में आंदोलन रत किसानों के मुद्दों पर चर्चा की.

मांगों को पूरा करने का आश्वासन:लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. किसानों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर के किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर है. 45 मिनट तक किसानों और मुख्यमंत्री के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. चर्चा के निष्कर्ष में मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए किसानों के हर मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया गया है. भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 10% के मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.

लैंड पूलिंग नीति पर फैसला लेने का आश्वासन:सीएम से चर्चा के बाद किसान नेता रुपेश वर्मा ने बताया कि नए कानून के बारे में एक ऐसी लैंड पूलिंग नीति के संबंध में जल्द ही फैसला लेने का आश्वासन दिया गया है, जिससे किसानों को लैंड पूलिंग के तहत विकसित प्लाट मिलेगा. वही सर्किल रेट का रिवीजन होकर बाजार भाव भूमि की खरीद हो सकेगी. इस तरह की नीति आने से किसान विकास की प्रक्रिया में हिस्सेदारी हो सकेगा, और अनियोजित विकास पर लगाम लग सकेगी.

किसान नेता सोरन प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि लंबित मुद्दों के संबंध में वह किसानों के लगातार संपर्क में रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आपके स्तर पर हमारा संवाद नहीं रहने से मुद्दे लगातार लंबित हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी लंबित मुद्दों की पत्रावलियों के कारण किसानों के पांच प्रतिशत, 6% प्लाटों को नियोजित करने में देरी होने को जल्द नियोजित करने के संबंधी निर्देश दिए. 6040 प्लाटों को अतिक्रमण के दायरे से बाहर कर पांच प्रतिशत के प्लाट दिए जाएंगे, एसआईटी जांच के संबंध में शासनादेश एवं अन्य मुद्दों पर भी आवश्यकता अनुसार किसानों के पक्ष में शासन स्तर से जल्दी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 7, 2025, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details