झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंडल डैम बनेगा राष्ट्रीय मुद्दा, राकेश टिकैत पीएम मोदी को लिखेंगे पत्र, कहा- पांच दशक बाद भी परियोजना पूरा ना होना दुख की बात

Rakesh Tikait in Palamu. किसान नेता राकेश टिकैत अधूरे पड़े मंडल डैम के डूब क्षेत्र के लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडल डैम राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा. उन्होंने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखने की बात भी कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 11:01 PM IST

पलामू: दशकों से अधूरा पड़ा मंडल डैम राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा. ये कहना है किसान नेता राकेश टिकैत का. इस संबंध में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे. किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत विधायक सुधाकर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मंडल डैम इलाके में पहुंचे. राकेश टिकैत ने मंडल डैम के डूब क्षेत्र में आने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

आपको बता दें कि मंडल डैम परियोजना 70 के दशक में शुरू की गई थी. 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए शिलान्यास किया था. लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. मंडल डैम के क्षेत्र का जायजा लेने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि एक सिंचाई परियोजना पांच दशक में भी पूरी नहीं हो सकी, इससे बड़ी दुख की बात कुछ नहीं है. इस परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए ताकि दोनों राज्यों के किसानों को पानी मिल सके. परियोजना के पूरा होने से सैकड़ों किसानों को पानी मिलेगा और फसल की पैदावार भी बढ़ेगी.

'मंडल डैम बनेगा राष्ट्रीय मुद्दा': राकेश टिकैत ने कहा कि मंडल डैम को लेकर आंदोलन होगा और यह राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा. इस चैन से लोगों को जोड़ा जाएगा. मंडल डैम के पूरा होने में ज्यादा बाधा नहीं है, बस सभी सरकारों को इसमें पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 14 दिन में यूनिवर्सिटी खोलने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बांध का शिलान्यास किया था. लेकिन आज तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है. विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि मंडल डैम का निर्माण पूरा नहीं होना काफी दुखद है. इससे दोनों राज्यों को नुकसान होने वाला है.

राकेश टिकैत ने इंदर सिंह नामधारी से की मुलाकात:राकेश टिकैत ने पलामू में झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी से भी मुलाकात की. इस दौरान इंदर सिंह नामधारी ने राकेश टिकैत को उनकी जीवनी 'एक सिख नेता की दास्तान' किताब भेंट की. उन्होंने मंडल डैम को लेकर भी राकेश टिकैत से कई जानकारियां साझा कीं. इंदर सिंह रामधारी ने भी मंडल डैम के पूरा नहीं होने पर अफसोस जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details