हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मॉडल अपनाए पंजाब सरकार, सुभाष बराला बोले - किसानों से बात करें भगवंत मान - SUBHASH BARALA ON PUNJAB GOVT

भाजपा सांसद सुभाष बराला ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को किसानों की सुध लेनी चाहिए.

kisan andolan
भाजपा सांसद सुभाष बराला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 7:09 PM IST

फतेहाबादः भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार को किसानों की सुध लेनी चाहिए और किसानों से बातचीत करनी चाहिए. राज्यसभा सांसद टोहाना में एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

बीजेपी को सत्ता देने जा रही है दिल्ली की जनताः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर सुभाष बराला ने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है. इस बार बीजेपी को सत्ता देने जा रही है. सुभाष बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस इकट्ठी नजर आ रही थी, लेकिन अब एक दूसरे को गालियां देने का काम कर रही है, यही इन दलों की असलियत है.

भाजपा सांसद सुभाष बराला (Etv Bharat)

सभी समाज को साथ लेकर चलती है बीजेपीःहरियाणा में पाठ्यक्रम में महाराजा सूरजमल का इतिहास शामिल करने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है. बीजेपी सभी समाज को साथ लेकर चलती है. महापुरुषों का इतिहास संजो कर रखना और लोगों तक पहुंचाना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश बोले- प्रदेश में आपदा बन चुका भ्रष्टाचार, बीजेपी करती है केवल इवेंट मैनेजमेंट - JAIPRAKASH ATTACKS ON GOVERNMENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details