फतेहाबादः भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार को किसानों की सुध लेनी चाहिए और किसानों से बातचीत करनी चाहिए. राज्यसभा सांसद टोहाना में एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
बीजेपी को सत्ता देने जा रही है दिल्ली की जनताः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर सुभाष बराला ने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है. इस बार बीजेपी को सत्ता देने जा रही है. सुभाष बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस इकट्ठी नजर आ रही थी, लेकिन अब एक दूसरे को गालियां देने का काम कर रही है, यही इन दलों की असलियत है.