करनाल: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप लोकसभा चुनाव में एंट्री कर सकता है. इसके लिए किसान नेता गुरनाम चढूनी लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. चढूनी ने कहा कि हमें कांग्रेस और बीजेपी पर भरोसा नहीं. इसलिए चुनाव को लेकर जल्द फैसला लेंगे. मंगलवार को किसान नेता गुरनाम चढूनी ने करनाल में किसानों से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान चढूनी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा.
करनाल में किसानों की बैठक: घरौंडा किसान भवन में किसानों के बीच पहुंचे गुरनाम चढूनी ने करीब आधे घंटे तक किसानों से चर्चा की. हालांकि अभी तक बैठक में चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. इसलिए दो तीन दिन बाद दोबारा भारतीय किसान यूनियन की बैठक बुलाई गई है. किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी पर किसान यकीन नहीं कर सकते. इसलिए जल्द वो चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे.
लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं गुरनाम चढूनी: किसान नेता ने कहा कि सरकार के साथ नेता कांग्रेस और बीजेपी में दल बदल करते हैं. जिससे वो अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं. गुरनाम चढूनी ने कहा कि किसानों का रुख जानने के बाद ये निर्णय लिया जायेगा कि किस नेता का समर्थन या विरोध किया जाएगा. उनका संगठन खुद चुनाव लड़ेगा इसका निर्णय भी दो चार दिनों में होगा.