हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत, फसल को पानी देने गया था खेत - Farmer Death in Jind

Farmer Death in Jind: हरियाणा के जींद में आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान खेत में फसल को पानी देने के लिए गया था. उसी दौरान बिजली गिरने से वो बुरी तरह झुलस गया.

Farmer Death in Jind
Farmer Death in Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 6:16 PM IST

जींद: मंगलवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई बरसात के दौरान खेतों में पानी देने गए जुलाना के वार्ड सात निवासी 61 वर्षीय किसान शिवकुमार की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. शिवकुमार मंगलवार को घर से खेत में पानी देने के लिए गया था. जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे, जहां वो बुरी तरह से झुलसा पड़ा मिला. जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक के बेटे रविंद्र ने बताया कि उनके पिता शिवकुमार मंगलवार दोपहर को खेतों की सिंचाई करने के लिए खेत में गए थे. शाम को अचानक मौसम खराब हो गया था. जब देर शाम तक वो घर नहीं आए हम तलाश करने खेत में गए. जहां वो झुलसी हुई हालत में पड़े मिले. गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविंद्र ने बताया कि आसमानी बिजली की चपेट में आने से उनके पिता का पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था.

मंगलवार देर शाम रोहतक, जींद, सोनीपत और भिवानी में तेज आंधी के साथ कहीं बरसात तो कहीं बूंदाबांदी हुई थी. रोहतक के लाखनमाजरा में सबसे अधिक 10 एमएम बरसात हुई थी. जबकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज आंधी देखने को मिली थी. शिवकुमार उसी समय खेत की सिंचाई कर रहा था. खेत में पानी देते समय अचानक आसमानी बिजली गिरने से वो झुलस गया और उसकी मौत हो गई.

जुलाना थाना के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया कि देर शाम बिजली का करंट लगने से किसान की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 174 की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, आंधी और ओलावृष्टि की भी चेतावनी, किसानों के लिए एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई जिलों में गिरे भयंकर ओले, मंडी और खेत में फसल बर्बाद, जानिए आगे कैसे रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details