ETV Bharat / state

हरियाणा के हॉकी खिलाड़ियों का नेशनल लेवल पर सिलेक्शन, हिसार के 3 खिलाड़ी टीम में होंगे शामिल - NATIONAL LEVEL HOCKEY CHAMPIONSHIP

हिसार के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी टीम में शामिल होंगे. मैच 16 नवंबर तक खेले जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 8:33 PM IST

हिसार: खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों को देश भर में रुतबा ही अलग है. हॉकी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने चेन्नई में आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के नौ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. जिसमें हिसार के गांव डाबडा हॉकी खेल में गढ़ माना जाता है. इस नेशनल स्तर की झांकी प्रतियोगिता में डाबडा गांव के छह खिलाडी खेलेगे. सीनियर नेशनल चैंपियनशिप हॉकी प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी.

कब होगा मैच: हिसार के गांव डाबडा के खिलाडी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का काम करेंगे. हॉकी के कोच राजेंद्र कोच ने बताया कि पहला मैच 6 नवंबर को हिमाचल के साथ होगा और दूसरा मुकाबला 9 नवंबर को तेलंगाना के साथ, तीसरा मुकाबला मिजोरम के साथ होगा. कोच राजेंद्र ने बताया कि 150 से अधिक हॉकी खिलाड़ी तैयार हैं. जिसमें 30 खिलाड़ी खेल कोटा के तहत नौकरी कर रहे हैं. डाबडा गांव के खिलाड़ी गोलकीपर हिमवान, रोहित यादव, रमन, पवन जोगिद्र, और दीपक शामिल है. वहीं, डाबडा गांव के ही 3 खिलाडी कर्मबीर, रिशु, सुमित चंडीगढ़ टीम की ओर से मैच खेलेंगे.

खेल कोटा के तहत खेलने वाले खिलाड़ी: वहीं, 30 से अधिक खिलाड़ी खेल कोटा के तहत नौकरी कर रहे हैं. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया कि डाबड़ा गांव से 150 से अधिक हॉकी खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं. जिसमें 30 से अधिक खिलाड़ी खेल कोटा के तहत नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव के खिलाड़ी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं. तो वहीं, गांव के दो खिलाड़ी हॉकी लीग में चयन हुआ. जो आने वाले समय में हॉकी लीग में खेलेगा. उन्होंने बताया कि वह 20-25 साल पहले इंडिया टीम की ओर से खेलना चाहते थे. लेकिन तीन बार प्रयास करने के बावजूद चयन नहीं हुआ. उन्होंने प्रण लिया कि वह खुद इंडिया टीम में नहीं खेल सके. लेकिन उनके तैयार किए हुए बच्चे इंडिया टीम में खेलेंगे. तब उन्होंने गांव के बच्चों को हॉकी खेलना शुरू किया.

हिसार: खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों को देश भर में रुतबा ही अलग है. हॉकी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने चेन्नई में आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के नौ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. जिसमें हिसार के गांव डाबडा हॉकी खेल में गढ़ माना जाता है. इस नेशनल स्तर की झांकी प्रतियोगिता में डाबडा गांव के छह खिलाडी खेलेगे. सीनियर नेशनल चैंपियनशिप हॉकी प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी.

कब होगा मैच: हिसार के गांव डाबडा के खिलाडी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का काम करेंगे. हॉकी के कोच राजेंद्र कोच ने बताया कि पहला मैच 6 नवंबर को हिमाचल के साथ होगा और दूसरा मुकाबला 9 नवंबर को तेलंगाना के साथ, तीसरा मुकाबला मिजोरम के साथ होगा. कोच राजेंद्र ने बताया कि 150 से अधिक हॉकी खिलाड़ी तैयार हैं. जिसमें 30 खिलाड़ी खेल कोटा के तहत नौकरी कर रहे हैं. डाबडा गांव के खिलाड़ी गोलकीपर हिमवान, रोहित यादव, रमन, पवन जोगिद्र, और दीपक शामिल है. वहीं, डाबडा गांव के ही 3 खिलाडी कर्मबीर, रिशु, सुमित चंडीगढ़ टीम की ओर से मैच खेलेंगे.

खेल कोटा के तहत खेलने वाले खिलाड़ी: वहीं, 30 से अधिक खिलाड़ी खेल कोटा के तहत नौकरी कर रहे हैं. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया कि डाबड़ा गांव से 150 से अधिक हॉकी खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं. जिसमें 30 से अधिक खिलाड़ी खेल कोटा के तहत नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव के खिलाड़ी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं. तो वहीं, गांव के दो खिलाड़ी हॉकी लीग में चयन हुआ. जो आने वाले समय में हॉकी लीग में खेलेगा. उन्होंने बताया कि वह 20-25 साल पहले इंडिया टीम की ओर से खेलना चाहते थे. लेकिन तीन बार प्रयास करने के बावजूद चयन नहीं हुआ. उन्होंने प्रण लिया कि वह खुद इंडिया टीम में नहीं खेल सके. लेकिन उनके तैयार किए हुए बच्चे इंडिया टीम में खेलेंगे. तब उन्होंने गांव के बच्चों को हॉकी खेलना शुरू किया.

ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स जर्सी पहनकर विधानसभा पहुंचीं विनेश फोगाट, साक्षी मालिक की किताब में लिखी बातों पर सुनिए क्या बोलीं!

ये भी पढ़ें: हरियाणा की धाकड़ छोरियों ने विदेश में जीते मेडल, महिला मुक्केबाजों ने 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.