ETV Bharat / state

सोनीपत में पति ने पत्नी को मारा चाकू, दुकान के सामने आकर गिरी - MURDER IN SONIPAT

सोनीपत के कुंडली में पति ने पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MURDER IN SONIPAT
महिला की चाकू मारकर हत्या (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 8:21 PM IST

सोनीपत: जिले के गांव कुंडली में एक अज्ञात महिला की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है. महिला ने मौत से पहले एक दुकानदार को बताया कि पति ने उसे चाकू मारा है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

दुकान के बाहर अचानक गिर पड़ी थी महिला : जानकारी के अनुसार कुंडली की शिवपुरी कॉलोनी निवासी सोनू यादव ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वो गंदा नाले के पास किराना की दुकान चलाता है. रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे वो दुकान पर ही मौजूद था, तभी एक महिला नीलकंठ धर्मकांटा की तरफ से आई. महिला उसकी दुकान के बाहर आकर अचानक गिर गई. उसने देखा कि महिला के पेट पर धारदार हथियार के निशान थे. उसने महिला से घायल होने की वजह पूछी तो महिला ने उसके पति की ओर से चाकू मार देने की बात कही. इससे पहले कि वो उससे नाम पूछते, लेकिन वो बेसुध होकर गिर पड़ी. इसके बाद दुकानदार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस टीम को दी.

महिला की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

महिला की नहीं हो सकी पहचान: सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की इलाज के दौरान नागरिक अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में महिला की पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : नूंह में बेटी ने प्रेमी संग की मां की हत्या, नशीला पदार्थ देने के बाद दबाया गला

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.