राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, डीपी पर चढ़ी बेल और घास की कर रहा था सफाई - Electrocution in Dungarpur - ELECTROCUTION IN DUNGARPUR

डूंगरपुर के थाणा रेडा फला गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घर के पास डीपी पर वो सफाई कर रहा था, जिससे उसको करंट लग गया.

ELECTROCUTION IN DUNGARPUR
करंट से किसान की मौत (ETV Bharat DUNGARPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 4:05 PM IST

करंट से किसान की मौत (ETV Bharat DUNGARPUR)

डूंगरपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा रेडा फला में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घर के पास डीपी पर बेल और घासफूस की सफाई करते समय करंट लगने से किसान डीपी से चिपक गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव को डूंगरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि कांतिलाल पुत्र जीवा मनात निवासी थाणा रेडा फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता जीवा मनात घर के पास खेतों में डीपी के पास सफाई कर रहे थे. डीपी पर बेल चढ़ गई थी और आसपास घास उग गई थी. सफाई करते समय उन्हें करंट लगा और वो चिपक गए. इस पर वो मौके पर पहुंचा. पिता डीपी से चिपके हुए थे और जिससे उनकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें :बाइक पर खेत जा रहे थे मां-बेटा और बहू, करंट की चपेट में आने से तीनों की मौत - Electrocution in Nagaur

उसने बताया कि घटना की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए. लकड़ी से शव को अलग किया. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. य पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है. कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में हर एंगल की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details