धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में शनिवार रात को फसल की रखवाली करने गए एक 35 वर्षीय किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. रविवार को किसान जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में खलबली मच गई. परिजन किसान की खेतों में तलाश करने पहुंच गए. इस दौरान हाईटेंशन लाइन के पास किसान की लाश पड़ी मिली. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मृतक किसान के भाई पवन कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय राधेलाल पुत्र भगवान लाल मीणा उमरेह गांव का निवासी था, जो अपने खेतों पर फसल की रखवाली करने शनिवार रात को गया था. रविवार को जब घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पर तलाश करने पहुंचे, जहां राधे मृत अवस्था में मिला. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है.