लातेहारः जिला में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. जंगली हाथियों ने जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोईया गांव में शुक्रवार की रात एक ग्रामीण को मार डाला. मृतक की पहचान मारंगलोइया गांव निवासी जानकी राणा के रूप में हुई है.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मारंगलोईया के पास सड़क जाम कर दिया है. हालांकि डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने यब भी बताया कि वन विभाग के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से टीम बुलाई जा रही है.
दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलावे आसपास के इलाके में इन जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. जंगली हाथियों के द्वारा लगातार किसानों के फसलों को और घरों को ध्वस्त किया जा रहा है. स्थानीय लोगों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात किसान जानकी राणा अपने खेत के पास बने खलिहान में धान बांधने गए थे.
इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और जानकी राणा पर हमला कर दिया. जब तक जानकी राणा कुछ समझ पाते तब तक हाथियों ने उन्हें चपेट में ले लिया और पटक कर घायल कर दिया. इधर हाथियों के हमले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और हाथियों को किसी प्रकार भगाया. घायल जानकी राणा को खेत से उठाकर ग्रामीण घर ले गए, परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना के विरोध में सड़क जाम