बिलासपुर:जिले के मंगरउसला गांव में खेत मताई के दौरान ट्रेक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में चालक दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसान को ट्रैक्टर के इंजन के नीचे से बाहर निकाला.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र की है. जिले के विकासखंड बिल्हा के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत मगरउछला में वार्ड नंबर 8 डिपरापारा में रहने वाला सूर्यकांत जोशी अपने मकान के पीछे खेत मताई कर रहा था. खेत मताई के दौरान दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर का इंजन खेत में पानी के बिच फंस कर पलट गया, जिसके निचे चालक बुरी तरह फंस गया. ट्रैक्टर को पलटते हुए आस-पास काम कर रहे अन्य किसानों ने देखा. हालांकि किसी को कुछ समझ नहीं आया.
गांव वालों ने निकाला बाहर:इधर, गांव वालों ने सूर्यकांत की पत्नी को घटना की जानकारी दी. उसकी पत्नी के साथ उनके परिवार वाले उस खेत के पास पहुंचे. इस दौरान इंजन के निचे सिर्फ उनका पैर दिख रहा था. अपने पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. सभी ट्रेक्टर इंजन के नीचे दबे सूर्यकांत जोशी को निकालने की कोशिश करने लगा. तबरीबन एक घंटे के बाद सूर्यकांत को बाहर निकाला गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: घटना के बाद ग्रामीण खेत में भरे पानी के बिच उतरकर ट्रैक्टर इजन को हाथों और लकड़ी से उठाने की कोशिश करने लगे, ताकि मृतक को बाहर निकाला जा सके, लेकिन पानी में धसा इंजन भारी-भरकम वजन के कारण उठ नहीं पा रहा था. इसके बाद ट्रैक्टर इंजन की मदद से पलटे हुए इंजन को हटाया गया. तब कहीं जाकर उसे बाहर निकाल कर मेड पर लाया गया. फिलहाल चकरभाठा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.