हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सरस मेला 2025 का आयोजन, एंट्री बिल्कुल फ्री, सैंकड़ों लगे हैं स्टॉल - SARAS MELA 2025

फरीदाबाद में सरस मेला 2025 का आयोजन किया गया. ये मेला महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया.

Faridabad Saras Mela 2025
फरीदाबाद सरस मेला 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 7:29 AM IST

Updated : Jan 28, 2025, 12:15 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद के सेक्टर 12 में सरस मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 24 जनवरी से शुरू हुआ है. 6 फरवरी तक ये मेला चलेगा. इस मेले में हरियाणा के अलग-अलग जिलों के स्ट्रॉल लगाए गए हैं, जहां महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही महिलाएं आपको नजर आएंगी. इस मेले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं अपने प्रोडक्ट को लेकर पहुंची है. ये महिलाएं खुद के बनाए विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स लेकर पहुंची हैं. जिसमें खाने पीने से लेकर, कपड़े, घर में सजाने वाली वस्तुएं, बच्चों के खिलौने, रोज की जिंदगी में प्रयोग होने वाले वस्तुएं शामिल है. महिलाओं ने इन सामानों का स्टॉल लगाया है. जहां लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

मेले में एंट्री बिल्कुल फ्री: फरीदाबाद के सरस मेले की एंट्री बिल्कुल फ्री है. जैसे ही आप इस मेले में एंट्री करेंगे, आपको मेले में हरियाणा का देसी छाप देखने को मिलेगा. इसके अलावा मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा की संस्कृति के अलावा विभिन्न प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.

फरीदाबाद में सरस मेला 2025 का आयोजन (ETV Bharat)

लगभग 100 स्टॉल लगाए गए: हरियाणा सरकार हमेशा सरस मेले को बढ़ावा देती है. यही वजह है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है, लेकिन फरीदाबाद का मेला इन सब मेले में खास है क्योंकि इस सरस मेले में लगभग 100 के करीब स्टॉल लगाए गए हैं, जहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं अपने प्रोडक्ट को लेकर आई हुई है. साथ ही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश कर रही है. फरीदाबाद में लगने वाले इस मेले में जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्था किया गया है. स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है. मेले में हर जगह पुलिस और क्राइम ब्रांच की तैनाती कर दी गई है, ताकि मेले में किसी तरह से कोई अनहोनी ना हो.

मेले का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना: इस मेले में देश और प्रदेश की ऐसी महिलाएं शामिल हो रही है, जिन्होंने अपने दम पर एक मुकाम हासिल किया है. साथ ही अपने साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही है. इस मेले का आयोजन का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. ताकि महिलाएं किसी भी फील्ड में अपने आप को पीछे ना समझे.

ये भी पढ़ें:सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2025: अंतिम चरण में तैयारियां, लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान

Last Updated : Jan 28, 2025, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details