फरीदाबाद:कहते हैं हौसलों की उड़ान एक दिन सफलता तक जरूर पहुंचाती है. ऐसे ही हरियाणा में फरीदाबाद के एक युवक ने अपने हौंसलों से सफलता का मुकाम हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. 25 से 30 जून तक जॉर्डन के ओमान में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में फरीदाबाद के साहिल ने गोल्ड मेडल हासिल कर कामयाबी हासिल की है. फरीदाबाद में जिले के सेक्टर-12 में पहुंचने पर साहिल का भव्य स्वागत किया गया. जहां उसके कोच और अभिभावक भी मौजूद रहे.
साहिल ने जीता गोल्ड: फरीदाबाद के साहिल जागलान ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन किया है. साहिल जागलान फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में प्रैक्टिस करते हैं. अपने कोच सोनू को अपनी जीत का श्रेय देते हुए उन्होंने सैंकड़ों खिलाड़ियों को भी श्रेय दिया है. इस दौरान साहिल ने कहा कि सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और देश में अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करना चाहिए.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद: इस अवसर पर जिला कुश्ती कोच सोनू ने भी साहिल को एक अच्छा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि आने वाले समय में ओलंपिक गोल्ड मेडल को भी साहिल देश की झोली में डालेगा और देश का नाम रोशन करेगा. उन्होंने बताया कि साहिल की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जो आज उसने विदेश में जाकर गोल्ड हासिल किया है.