हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने ढोंग और नौटंकी की है, उन्होंने एक रोजगार ढूंढ रखा है कि कथा करेगा और मौज लेगा' - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024: फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश फागना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों के बारे में बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 10:42 AM IST

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश फागना ने कांग्रेस पर निशाना साधा. (Etv Bharat)

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार दिन-रात लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. हरियाणा की कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जो काफी चर्चा में है. इनमें से एक फरीदाबाद जिले की एनआईटी विधानसभा सीट है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. साल 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा इस सीट से विधायक चुने गए.

इस बार भी कांग्रेस ने नीरज शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने बीजेपी उम्मीदवार सतीश फागना है. हालांकि सतीश फागाना पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें पहली बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

बीजेपी उम्मीदवार सतीश फागना ने किया जीत का दावा: फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश फागना ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. सतीश फागना ने कहा "जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. चुनाव में नहीं लड़ रहा हूं. बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है. जनता ही पूरी तैयारी कर रही है. चुनाव में मेरा तो काम है बस लोगों के बीच में जाना. बाकी का काम जनता खुद ही देख रही है."

सतीश फागना इन समस्याओं पर करेंगे काम: वहीं टिकट मिलने को लेकर सतीश फागना ने बताया कि मैंने भी टिकट को लेकर अप्लाई किया था. मैंने ये नहीं कहा कि मुझे टिकट चाहिए, बल्कि मैंने ये जरूर कहा था कि बीजेपी जिसको भी टिकट देगी. मैं उसके साथ खड़ा रहकर चुनाव जिताने का काम करूंगा. बाकी सर्वे के आधार पर मुझे टिकट मिला है. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट में दो मुख्य समस्याएं है. पहली जल भराव की स्थिति और दूसरा पीने की पानी की समस्या."

कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा पर निशाना: कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा पर हमला बोलते हुए सतीश फागना ने कहा कि हमारे विधायक साहब ने एक भी काम नहीं करवाया, मौजूदा विधायक ने सिर्फ ढोंग और नौटंकी किया. उसने तो अपना एक रोजगार ढूंढ रखा है. कथा करेगा और मौज लेगा. यही वजह है कि जनता ने ठान लिया है कि बीजेपी को यहां से जीताकर विधानसभा पहुंचाना है. मेरी किसी से कोई टक्कर नहीं है, बल्कि टक्कर तो है कांग्रेस के अंदर. हुड्डा की सैलजा से सैलजा की सुरजेवाला से और सुरजेवाला की हुड्डा से.

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता: आपको बता दें एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में 2014 में इनेलो के प्रत्याशी नागेंद्र भड़ाना ने 45740 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी पंडित शिवचरण लाल शर्मा रहे थे और जीत का अंतर 2,914 मतों का था. 2019 विधानसभा चुनाव में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने बीजेपी के प्रत्याशी नागेंद्र भड़ाना को 61, 697 को हराया था. 2024 विधानसभा चुनाव में एनआईटी में कुल तीन लाख 21 हजार 159 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 77 हजार 619 पुरुष,1 लाख 43 हजार 528 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस और इनेलो उम्मीदवार के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र की चारों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, नायब सैनी की सीट पर भी हो सकता है उलटफेर - Kurukshetra District Assembly Seats

ये भी पढ़ें- "ऐसा बटन दबाना कि खट्टर को लगे कि वो भी नकली खट्टर हैं" - Haryana Assembly Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details