फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरती हुई दिल्ली- मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से जहां जनता को सहूलियत मिली है. वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि NHAI ने शहर को सुंदर और पॉल्यूशन मुक्त बनाने की दिशा में भी सराहनीय पहल की है. दरअसल, दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे शहर के ऊपर से गुजर रही है. यही वजह है कि एक्सप्रेस-वे के निचला हिस्सा पूरी तरह से खाली है. जहां सिर्फ बड़े-बड़े मजबूत पिलर है और यही वजह है कि इन पिलरों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खूबसूरत पेंटिंग की जा रही है. बाकी खाली हिस्सों में पौधे लगाए जा रहे हैं. जिससे शहर खूबसूरत लगेगा तो वहीं पौधे से भी हमें ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण साफ रहेगा. इसी को लेकर देहरादून से आए कलाकार अपनी खूबसूरत पेंटिंग पिलरों पर बना रहे हैं.
पहाड़ों से पहुंची कलाकार की टीम: ईटीवी भारत से बातचीत में कलाकार बिपेश चंद्र ने बताया कि उनकी पूरी टीम देहरादून से आई हुई है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से उन्हें यह प्रोजेक्ट मिला हुआ है और इन प्रोजेक्ट के तहत NHAI ने उन्हें एक्सप्रेसवे के पिलरों पर पैट्रियोटिज्म और रिलीजियस थीम के ऊपर पेंटिंग करने के लिए कहा है. जिसका लेआउट भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दिया गया है. जिसके तहत एक्सप्रेस-वे के पिलरों पर पेंटिंग की जा रही है. इसके साथ ही खाली जगह पर पौधे भी लगाए गए हैं. ताकि पेंटिंग और पर्यावरण का मैसेज लोगों तक पहुंच सके और शहर और भी सुंदर और पॉल्यूशन मुक्त बनाया जा सके.
वहीं, पेंटिंग कलाकार सुहानी ने बताया कि हमें जो दो टॉपिक दिए गए हैं, उनके आधार पर ही पेंटिंग की जा रही है. अलग-अलग तरह की पेंटिंग बना रहे हैं. हर पिलर में अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनाई गई है. पेंटिंग के माध्यम से धर्म, देशभक्ति और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है. हमारा पूरा ग्रुप देहरादून से आया हुआ है और यह काम हमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से मिला हुआ है.