हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में मर्डर: भाई ने अपने ही चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Faridabad Crime News

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में एक युवक ने अपने ही चचेरी भाई की हत्या कर दी. इस दौरान परिवार के जो सदस्य बीच बचाव करने आया, आरोपी युवक ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में परिवार के 4 अन्य सदस्य बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Faridabad Murder Case
फरीदाबाद में युवक की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 8:29 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई समेत पूरे परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

फरीदाबाद में मर्डर: फरीदाबाद में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है. आरोपी ने चाकू से हमला कर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए परिवार के सदस्यों पर भी आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप में घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और घायल सदस्यों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश का भतीजा राकेश बिहार से रविवार, 25 फरवरी को उनके पास आया था. देर रात अचानक उसने अपने पास सो रहे अपने ताऊ के बेटे राहुल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. राहुल की चीख पुकार सुन परिवार में जो भी उसे बचाने के लिए आया उस पर भी उसने चाकू से जानलेवा हमला किया. वहीं, आस-पड़ोस के लोगों ने घर में शोरगुल सुनकर आरोपी को पकड़ा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी.

'जमीन के लिए ले ली जान': रिश्तेदारों के मुताबिक आरोपी के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद से रामप्रवेश ने उसे अपने घर रखकर उसे पाला पोसा, जब वह बड़ा हो गया तो उसे बिहार भेज दिया. आरोपी 25 फरवरी को ही बिहार से फरीदाबाद आया था और उसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला. रिश्तेदारों के मुताबिक कुछ दिन पहले रामप्रवेश का परिवार बिहार गया था, जहां राकेश ने उनसे गांव की जमीन अपने नाम करने की बात कही थी, लेकिन रामप्रवेश ने इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर राकेश ने यह वारदात की.

पुलिस हिरासत में आरोपी: एसीपी (NIT ) विष्णु प्रसाद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है "मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी को भी इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें:"मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

ये भी पढ़ें:पत्नी पर थी दोस्त की बुरी नजर, घर आने से रोका तो गोली मारकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details