फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई समेत पूरे परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
फरीदाबाद में मर्डर: फरीदाबाद में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है. आरोपी ने चाकू से हमला कर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए परिवार के सदस्यों पर भी आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप में घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और घायल सदस्यों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश का भतीजा राकेश बिहार से रविवार, 25 फरवरी को उनके पास आया था. देर रात अचानक उसने अपने पास सो रहे अपने ताऊ के बेटे राहुल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. राहुल की चीख पुकार सुन परिवार में जो भी उसे बचाने के लिए आया उस पर भी उसने चाकू से जानलेवा हमला किया. वहीं, आस-पड़ोस के लोगों ने घर में शोरगुल सुनकर आरोपी को पकड़ा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी.