फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीट शामिल हैं. जिसमें फरीदाबाद की 6 विधानसभा और पलवल जिले के तीन विधानसभा सीटें शामिल हैं. फरीदाबाद की फरीदाबाद, बड़खल, एनआईटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला. वहीं पलवल की पलवल, हथीन, होडल सीट शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फरीदाबाद लोकसभा सीट से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.
फरीदाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार: भारतीय जनता पार्टी से कृष्णपाल गुर्जर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महेंद्र प्रताप सिंह, जननायक जनता पार्टी से नलिन हुड्डा, बहुजन समाज पार्टी के किशन ठाकुर, इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील तेवतिया, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से बृजबाला, राष्ट्र निर्माण पार्टी से भारत भूषण कोहली, राष्ट्रीय विकास पार्टी से महेश प्रताप शर्मा, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से रणधीर सिंह उर्फ धीरू खटाना, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से शकीला हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से शिव नारायण बाबा दूबे चुनावी मैदान में हैं.
इसके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्याम सुंदर सिंह, बुलंद भारत पार्टी से सत्यदेव यादव, आरक्षण विरोधी पार्टी से पंडित सुमित कुमार शर्मा, जनशक्ति दल से स्वतंत्र सिंह चौहान, आदिम भारतीय दल से हरि शंकर राजवंश और सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद बैंसला चुनावी मैदान में हैं. इसके अवाला निर्दलीयों में अतुल को बैटरी टॉर्च, गिरिराज को पानी का टैंक, नीरज जाटव को केतली, स्वामी राजेंद्र देव को कूड़ेदान, राजेश गौतम को उपहार तथा लेखराम दबंग को चारपाई और सुनील कुमार को ऑटो-रिक्शा का चुनाव चिन्ह मिला है.
साल 2019 में जीते थे बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर: लोकसभा चुनाव 2019 में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 64.72 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी. जिसमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने 6,38,239 मतों से जीत दर्ज की थी. कृष्णपाल गुर्जर को 9,13,222 वोट मिले जिसका मत प्रतिशत 68.8% था.