फरीदाबाद:फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई और खुद खिलाड़ियों के साथ दौड़ भी लगायी. मैऱाथन में फरीदाबाद के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर भारत की स्टार बॉक्सर एम सी मैरी कॉम, शूटर मनु भाकर भी मौजूद थे. मैरी कॉम ने तो लोगों के साथ जमकर डांस भी किया.
हाफ मैराथन का आयोजन: फरीदाबाद के सूरजकुंड में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था. मैराथन के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मैराथन में दूसरे देश के लोगों ने भी भाग लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को अपने सामान्य जीवन में साइकिल,राहगीरी,मैराथन,पैदल चलना शामिल करना चाहिए जिससे वो स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ हरियाणा बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने लोगों को संकल्प दिलाया कि वह सभी स्वच्छता सैनिक बनें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी एक स्वच्छता सैनिक हूं.