फरीदाबादःबल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी 2025 को चेतन नामक युवक की 3 युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड को लेकर चेतन के पिता दिनेश की ओर से बल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पिता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि अनिकेत, शिवम और सागर ने पुरानी रंजिश (झगड़े) में चाकू मारकर बेटे की हत्या कर दी है.
अपराध शाखा की टीम ने किया गिरफ्तारः पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि अब पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बल्लभगढ़ आदर्श नगर थाना की पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा को भी अलर्ट किया गया था. इसी बीच अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने तीनों आरोपी अनिकेत, शिवम और सागर को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड की मांगी जाएगी और आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा.