हिसार: हरियाणा के कई जिलों में ई बसों का संचालन 26 जनवरी से शुरू हो गया था. सीएम नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि बसों में निःशुल्क सफर एक सप्ताह तक प्रदेशवासी कर सकते हैं. हालांकि रविवार से ही हिसार में ई बसों में फेयर शुरू हो गया है. अब यात्रियों को बस का किराया देना पड़ रहा है.
दरअसल, 26 जनवरी को महाबीर स्टेडियम से खेल मंत्री गौरव गौतम ने झंडी दिखाकर ई-बसों को रवाना किया था. उसी दिन रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी एक सप्ताह तक ई- बसों में निःशुल्क सफर की घोषणा की थी. शहर के दो रूटों पर चल रही पांच इलेक्ट्रिक बसों में अब यात्रियों को किराया देना पड़ेगा. बसों में फ्री सफर के दौरान लोग सफर करने में अधिक रुझान दिखा रहे हैं. साथ ही कई विद्यार्थी डाबड़ा जाने वाली बस में सफर कर रहे हैं.
एक नजर किराए पर :
स्टॉपेज
किराया
हिसार मुकलान से नागोरी गेट
10 से 20 रु.
नागोरी गेट
10 से 25 रु.
परिजात चौक
10 से 25 रु.
रेड स्क्वायर मार्केट
10 से 25 रु.
लक्ष्मी बाई चौक
10 से 25 रु.
फव्वारा चौक
10 से 20 रु.
मटका चौक
10 से 15 रु.
गवर्नमेंट कॉलेज
10 से 20
कैंप चौक
10 से 15
पीएलए कॉम्प्लेक्स
10 से 15 रु
एचएयू गेट नंबर-4
10 से 20 रु
आरटीए ऑफिस और सेंट्रल जेल
10-15 रु
लघु सचिवालय
10-20 रु
छाजूराम लॉ कॉलेज
10-20 रु
डाबड़ा चौक
10-15 रु
आजाद नगर
15 रु
मॉडल टॉऊन
10 रु
गंगवा
15 रु
आईटीआई चौक
15 रु
देवा मोड़
20 रु
सेक्टर 16-17
15-10 रु
मुकलान
25 रु
सेक्टर 9-11 मोड
15-10 रु.
आधार अस्पताल
15-10 रु.
डाबड़ा गांव
20 रु
नोटः1 से 5 किलोमीटर तक 10 रुपए किराया लगेगा. इसके आगे हर 3 किलोमीटर पर 5 रुपए किराया बढ़ोतरी होगी.