राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव क्लास में कोटा से आगरा-उदयपुर का किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा, 2 घंटे समय की बचत - Vande Bharat Train Fare

देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों का किराया देखा जाए तो यह फर्स्ट एसी के किराए से ज्यादा एग्जीक्यूटिव क्लास का बनता है. इसी तरह से सेकंड एसी के बराबर चेयरकार का किराया वंदे भारत ट्रेन का है.

VANDE BHARAT TRAIN FARE
वंदे भारत ट्रेन का किराया (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 3:21 PM IST

कोटा. उदयपुर से आगरा के बीच में वंदे भारत को वाया कोटा चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेन 2 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ट्रेन की बुकिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई, क्योंकि किराया तय नहीं हुआ है. उदयपुर से कोटा होकर आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास है. हालांकि, देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों का किराया देखा जाए तो यह फर्स्ट एसी के किराए से ज्यादा एग्जीक्यूटिव क्लास का बनता है. इसी तरह से सेकंड एसी के बराबर चेयरकार का किराया वंदे भारत का है. हालांकि इसमें समय में काफी बचत हो रही है. वर्तमान में चल रही ट्रेन से देखा जाए तो समय में कोटा से उदयपुर और आगरा दोनों तरफ से जाने में करीब 1 से 2 घंटे की बचत हो रही है.

उत्तरी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण का कहना है कि अभी आधिकारिक तौर पर किराया तय नहीं हुआ है. इसके लिए रेलवे का लेख और वित्त विभाग कार्रवाई कर रहा है. किराया तय होने के बाद बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. किराया तय होने के बाद सूची भी जारी कर दी जाएगी.

मेवाड़ एक्सप्रेस से 2 घंटे कम लगेंगे :उदयपुर से कोटा आने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन 278 किमी का सफर तय करने में 6 घंटे 25 मिनट का समय लेती है. जबकि वंदे भारत 4 घंटे 5 मिनट में कोटा पहुंच जाएगी. इसी तरह से वापस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जहां पर 4 घंटे 45 मिनट का समय कोटा से उदयपुर का लेगी, जबकि मेवाड़ एक्सप्रेस 5 घंटे 35 मिनट का समय लेती है. ऐसे में वंदे भारत से उदयपुर से कोटा आने में करीब 2 घंटे 20 मिनट कम लगेंगे, जबकि कोटा से उदयपुर जाने में 50 मिनट बचेंगे.

आगरा से कोटा केवल 4 घंटे में सफर : कोटा-पटना ट्रेन को 332 किलोमीटर का सफर तय कर कोटा से आगरा कैंट स्टेशन जाने में 5 घंटे 55 समय लगता है, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस को कोटा से आगरा कैंट स्टेशन जाने में 4 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा. इसी तरह से वापसी में कोटा पटना ट्रेन 5 घंटे 15 मिनट आगरा कैंट से कोटा के लेती है. जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस महज 4 घंटे में ही कोटा पहुंच जाएगी.

फर्स्ट एसी से भी महंगा होगा वंदे भारत का सफर : कोटा पटना ट्रेन से आगरा तक का सफर थर्ड एसी इकोनॉमी में 595, थर्ड एसी का 645, सेकंड एसी का 915 और फर्स्ट एसी का किराया 1525 रुपए है. जबकि वंदे भारत में अनुमानित किराया कोटा से आगरा का करीब 900 चेयर कार और 1750 रुपए एग्जीक्यूटिव क्लास का होगा. इनमें कैंटरिंग का चार्ज अलग देना होगा, जबकि मेवाड़ एक्सप्रेस में उदयपुर से कोटा का किराया थर्ड एसी में 555, सेकंड एसी में 760 और फर्स्ट एसी में 1255 है. जबकि वंदे भारत में अनुमानित किराया चेयर कार में 750 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1470 रुपए के आसपास रहेगा.

इसे भी पढ़ें :यात्रीगण कृपया ध्यान दें : राजस्थान की ये वंदे भारत अब आगरा तक चलेगी, यह रहेगा शेड्यूल - Vande Bharat train

यह रहेगी ट्रेन नंबर 20981 उदयपुर-आगरा वंदे भारत की समय सारणी :

स्टेशन समय
उदयपुर सुबह 5:45
राणा प्रताप नगर सुबह 5:52
मावली सुबह 6:24
चंदेरिया सुबह 7:41
कोटा सुबह 9:50
सवाई माधोपुर सुबह 11:00 बजे
गंगापुर सिटी सुबह 11:43
आगरा कैंट दोपहर 2:30 बजे


यह रहेगी ट्रेन नंबर 20982 आगरा-उदयपुर वंदे भारत की समय सारणी :

स्टेशन समय
आगरा कैंट दोपहर 3:00 बजे
गंगापुर सिटी शाम 4:53
सवाई माधोपुर शाम 5:38
कोटा शाम 7:00
चंदेरिया रात 9:35
मावली रात 8:35
राणा प्रताप नगर रात 11:12
उदयपुर रात 11:45

ABOUT THE AUTHOR

...view details