राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भंगार बाबा आत्महत्या : रील्स और मीम्स ने किया आत्महत्या को मजबूर, बेटे ने कराया मामला दर्ज - Bhangar Baba Suicide Case - BHANGAR BABA SUICIDE CASE

FIR in Bhangar Baba Suicide फलोदी के भंगार बाबा के आत्महत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि रील्स और मीम्स बनाकर वृद्ध को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिस कारण उसने जान दे दी.

भंगार बाबा आत्महत्या
भंगार बाबा आत्महत्या (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 9:15 AM IST

फलोदी.जिले के लोहावट में रविवार शाम को 'भंगार वाले बाबा' के आत्महत्या में मामले में उनके परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. आईजी विकास कुमार की ओर से मामले के कार्रवाई के निर्देश जारी करने के बाद सोमवार को एडिशनल एसपी विक्रम सिंह भाटी और लोहावट सीओ शंकरलाल छाबा ने भी लोहावट थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.

सीओ शंकरलाल के मुताबिक रील बनाने वाले कई युवकों से पूछताछ की गई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. लोहावट पुलिस ने घटना के बाद रविवार रात शव को मोर्चरी में रखवा कर बुजुर्ग के परिजनों की तलाश की. मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से गुजरात के डीसा गांव से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी.

पढ़ें.मीम्स से परेशान होकर भंगार बाबा ने की आत्महत्या! जानिए पूरा मामला - suicide in Phalodi

पांच साल पहले घर छोड़ा :सोमवार को मृतक प्रतापराम कुम्हार के पुत्र और अन्य परिजन लोहावट पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रताप राम ने पांच साल पहले घर छोड़ दिया था. दर्ज रिपोर्ट में आरोप है कि उसके पिता प्रतापराम को लोग सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स बनाकर प्रताड़ित कर रहे थे. दो तीन महीने पहले एक सोशल मीडिया अकाउंट से एक रील वायरल हुई, इसके बाद से ही उसके पिता को सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर और प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए.

ब्लॉगर ने जताया दुख, मुझे भी मरना पड़ेगा :घटना के बादभंगार वाले बाबा की सबसे पहले रील बनाने वाले एक शख्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि 'मैंने बाबा की कितनी मदद की वो भी देखनी चाहिए. ऐसे जरूरत मंद लोगों से मिलता रहता हूं. ऐसे वीडियो सबको देखने चाहिए, लेकिन लोग लगातार इस घटना को लेकर मेरे लिए खराब कमेंट कर रहे हैं. हम परिवार के चार लोग हैं, हमें मरना पड़ेगा. जो लोग ऐसी बातें लिख रहें हैं, उनको लेकर डूबूंगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details