बेटे को ढूंढने के लिए रोते-बिलखते प्रशासन से गुहार लगा रही मां (VIDEO- ETV Bharat) रुद्रपुरःएक माह से लापता किशोर की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर सोमवार को परिजनों ने उधमसिंह नगर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गेट पर एक दिवसीय धरना दिया और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. परिजनों से पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.
दरअसल, 2 जुलाई 2024 को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी क्षेत्र का रहने वाला हमजा बैग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने 24 घंटे बाद रुद्रपुर कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी भी दर्ज कराई. तब से आज तक परिजन बच्चे की खोजबीन कर रहे हैं.
सोमवार को परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए रुद्रपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गेट पर धरना दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. परिजनों का कहना है कि पुलिस खोजबीन की कार्रवाई न करते हुए केवल आश्वासन ही दे रही है.
परिजनों का कहना है कि पुलिस सिर्फ हीलाहवाली ही कर रही है. पुलिस न तो मामले की छानबीन के लिए घर आई है और न ही तलाश के लिए कोई टीम बनाई है. परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए एक मांग पत्र उधमसिंह नगर डीएम उदयराज सिंह के न होने पर कलेक्ट्रेट प्रभारी अमृता शर्मा को सौंपा है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में मिली अमेठी से लापता लड़की, भेजा गया किशोरी गृह