झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में व्यवसायी की हत्या पर लोगों में उबाल, परिजनों ने थाना के सामने किया प्रदर्शन - VILLAGERS PROTEST

साहिबगंज में व्यवसायी के हत्यारोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने प्रदर्शन किया.

demonstration-for-arrest-of-murder-accused-in-sahibganj
हत्या के विरोध में परिजनों के साथ ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 6:25 PM IST

साहिबगंज: जिला के व्यवसायी शालीग्राम मंडल हत्याकांड में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर लोगों में रोष है, पुलिस की नाकामयाबी को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. कारोबारी के परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रविवार को तीनपहाड़ थाना के सामने धरने पर बैठ गए.

इस धरना-प्रदर्शन में बैठे परिजन और ग्रामीण नारेबाजी करते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने का मांग की. ये धरना प्रदर्शन लगभग तीन घंटा तक चला. इस घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से अपराधी फरार हैं. राजमहल डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. डीएसपी के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.

हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों का प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

बता दें कि पेट्रोल पंप व्यवसायी सह आधा दर्जन सवारी बसों के मालिक शालीग्राम मंडल की हत्या 2 दिसंबर को अहले सुबह कर दी गयी थी. व्यवसायी सुबह-सुबह बस का भाड़ा व पेट्रोल की राशि लेकर घर लौट रहे थे तभी अपराधी पीछे से आये और गोली मारकर चला गये. इस वारदात में घटनास्थल पर ही कारोबारी की मौत हो गई. वहीं अपराधी मृतक के हाथ से पैसा का थैला लेकर भाग गये, उस थैले में करीब 12 लाख रुपये कैश थे. इस घटना के बाद से लगातार पुलिस की तफ्तीश जारी है लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

क्या कहते हैं मृतक के पुत्र व जिप सदस्य

कारोबारी शालीग्राम मंडल के पुत्र पप्पू मंडल ने बताया कि उनके पिता की हत्या हुए सात दिन बीत गये हैं लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं प्रशासन की ओर से पुन: दो दिन के समय की मांग की गयी है. अगर समय सीमा के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 11 दिसंबर को क्षेत्र के लोगों के सहयोग से सड़क जाम किया जाएगा.

इस मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. अपराधी अभी तक मोबाइल ऑन नहीं किया है. शहर में खुलेआम हत्या आम लोगों व पुलिस के लिए भी चुनौती है. दो दिन के अंदर अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो फिर से धरना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, रुपये से भरा थैला भी ले भागे अपराधी

पुणे से किडनैप हुए युवक को साहिबगंज पुलिस ने कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 8, 2024, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details