कैंसर पीड़ित बच्चे को हरकी पैड़ी पर डुबोकर मारने का आरोप हरिद्वार (उत्तराखंड): हरकी पैड़ी हरिद्वार में आज बुधवार 24 जनवरी को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो महिलाओं और एक पुरुष पर छह साल के बच्चे को डुबोकर मार डालने का आरोप लगा है. मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद हरिद्वार पुलिस तुरंत एक्शन में आई.
पुलिस के मुताबिक, हरकी पैड़ी पर कुछ लोगों ने दो महिलाओं और एक पुरुष को घाट पर बच्चे को बार-बार जबरदस्ती गंगा में डुबकी लगवाते देखा. इससे लोगों को मामला कुछ संदिग्ध लगा. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन जबतक पुलिस मौके पर पहुंची बच्चे की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें-झबरेड़ा में गौवंश संरक्षण स्क्वायड का छापा, 410 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, आरोपी फरार
इसके बाद गंगासभा के पदाधिकारियों, पुलिस और भीड़ ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया. वहीं, लाश के पास लाल साड़ी में बैठी महिला बार-बार बच्चे के जिंदा होने का दावा कर रही थी. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा लग रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले पर हरिद्वार हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी एसके चौहान ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है. तीनों से हरिद्वार नगर कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे को ब्लड कैंसर था.
पढ़ें-हाईवे के पास बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसके चौहान का कहना है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस बच्चे को जिला हॉस्पिटल लेकर गई थी, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. आरोपी परिवार दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है.
वहीं इस मामले पर हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि बच्चे को ब्लड कैंसर का था, जिसको डॉक्टर ने जवाब दे दिया था. परिजनों अपनी आस्था के चलते बच्चे को हरिद्वार लेकर आए थे, लेकिन यहां गंगा स्नान कराते समय उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि परिजन टैक्सी से हरिद्वार आए थे. टैक्सी के ड्राइवर ने भी इसकी पुष्टि की है कि हरिद्वार तक आते-आते उनके बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी. फिर भी पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.