पाकुड़: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत गुरुवार को हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजन पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया और लापरवाह चिकित्सक एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मिली जानकारी के मुताबिक हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला गांव निवासी 25 वर्षीय हलीमा बीबी को प्रसव पीड़ा होने को लेकर परिजनों ने बीते 20 अगस्त को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. 21 अगस्त को दिन के लगभग 4 बजे हलीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद गुरुवार को महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि चिकित्सक एवं कर्मियों द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गयी जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर सदर अस्पताल के उपधीक्षक डॉ मनीष सिन्हा ने बताया कि बीते दिन महिला का सीजर हुआ था और एक बच्ची को जन्म दी थी. दोनों स्वस्थ थी लेकिन महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और ह्रदय गति रुकने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. इधर सड़क जाम नहीं हटने एवं हंगामा जारी रहने की मिली सूचना पर एसडीओ प्रवीण करकेट्टा, एसडीपीओ दयानंद आजाद, बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू दलबल के साथ पहुंचे. मृतका के परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण करकेट्टा ने बताया कि मृतका का परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में मृतका के परिजनों को लिखित शिकायत देने की बात कही गयी है. शिकायत मिलते ही जांच करायी जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों सहित ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़, हंगामा एवं सड़क जाम किया था. एसडीएम ने बताया कि तत्काल मृतका के परिजनों को पारिवारिक लाभ दिया गया है और दिए गए आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा लिया गया है.