राजस्थान

rajasthan

एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में फॉल सीलिंग गिरी, रेजिडेंट्स ने हेलमेट पहनकर किया काम - False Ceiling Collapsed in SMS

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 7:26 PM IST

जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में फॉल सीलिंग गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को फॉल सीलिंग गिर गई. हादसे में वहां कार्यरत डॉक्टर बाल बाल बच गए. इसके बाद डॉक्टरों ने हेलमेट पर पहनकर काम किया.

False Ceiling Collapsed in SMS
एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में फॉल सीलिंग गिरी (Photo ETV Bharat Jaipur)

एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में फॉल सीलिंग गिरी. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में फॉल सीलिंग गिरने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लगातार हो रहे हादसे मरीज और अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर के लिए सरदर्द भी बने हुए हैं. एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में पीटीओटी में सोमवार को भी फॉल सीलिंग गिर गई.

ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में पीटीओटी में यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ,पीटीओटी के अंदर रेजिडेंट डॉक्टर काम कर रहे थे. गनीमत रही कि फॉल सीलिंग उनके ऊपर नहीं गिरी नहीं तो रेजिडेंट डॉक्टर को चोट भी लग सकती थी. 22 दिन से पीटीओटी की छत से पानी टपक रहा था और पानी के बीच ही रेजिडेंट डॉक्टर भी काम कर रहे थे.

पढ़ें: एसएमएस में आई फ्लू के मामले बढ़े, चिकित्सक बोले-स्टेरॉयड लेने से बचें, इससे आंखों की रोशनी को खतरा

हेलमेट पहनकर किया काम:घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनकर काम किया. रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को मामले को लेकर कई बार अवगत भी कराया, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण सोमवार को फिर से हादसा हो गया. रेजिडेंट्स ने डॉक्टर ने मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन को पत्र भी लिखा था.

एसी में लीक से हुआ हादसा:ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी धाकड़ ने बताया कि पीटीओटी के बाहर जो लॉबी है. वहां ऐसी में लीकेज हो रहा था. पहले भी यह समस्या आई थी, जिसको हमने अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया था. उस समय इसकी रिपेयरिंग कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद वापस समस्या होने के बाद वापस रिपेयर कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details