हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फाल्गुन अमावस्या की सही तारीख ये है, जल्दी से नोट करिए शुभू मुहूर्त और पूजा का विधि विधान - फाल्गुन अमावस्या पूजा विधि

Falgun Amavasya 2024: फाल्गुल महीने की अमावस्या का हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व है. इस दिन भगवान भोले नाथ के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान कार्य किए जाते हैं. आइए आपको ताते हैं फाल्गुन अमावस्या किस तारीख को है. इसका शुभ मुहूर्त कब है और अमावस्या की पूजा का विधि-विधान क्या है.

Falgun Amavasya 2024
Falgun Amavasya 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 5:16 PM IST

करनाल: सनातन धर्म में अमावस्या का बहुत ज्यादा महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदू वर्ष में 12 अमावस्या आती हैं. हर महीने में एक अमावस्या होती है. इस बार फाल्गुन महीने की अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दान करना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है. इस दिन पूजा के अलग विधि विधान होते हैं.

फाल्गुन अमावस्या कब है- करनाल के पंडित अमरनाथ शर्मा ने बताया कि फाल्गुन महीने की अमावस्या का सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ इत्यादि किए जाते हैं. फाल्गुन महीने की अमावस्या 10 मार्च को पड़ रही है. अमावस्या की शुरुआत 9 मार्च को शाम के 6:19 से शुरू होगी जबकि इसका समापन 10 मार्च को दोपहर 3 बजे होगा. हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार को उदयातिथि के साथ मनाया जाता है इसलिए फाल्गुन अमावस्या 10 तारीख के दिन मनाई जाएगी.

फाल्गुन अमावस्या का शुभ मुहूर्त- फाल्गुन महीने में इस बार पड़ने वाली अमावस्या के दिन स्नान ध्यान करने का शुभ मुहूर्त का समय 10 मार्च को सुबह 5:20 से लेकर 6:21 बजे तक रहेगा. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त के दौरान स्नान करने से ज्यादा पुण्य का लाभ होता है. इस दौरान विधि विधान से की गई पूजा से भगवान प्रसन्न होते हैं.

फाल्गुन अमावस्या के दिन स्नान दान का महत्व-पंडित अमरनाथ के मुताबिक अमावस्या के दिन विशेष तौर पर पवित्र नदी, तालाब या कुंड में स्नान किया जाता है. पवित्र नदी में स्नान करने से मनुष्य के कई जन्मों के पाप मिट जाते हैं. वहीं स्नान करने के बाद गरीबों को दान करने से घर में सुख समृद्धि आती है. फाल्गुन अमावस्या को विशेष तौर पर पितरों की आत्मा की शांति के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन पितरों के नियमित कार्य किए जाते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठवा तर्पण किए जाते हैं.

पितृ दोष और काल सर्प दोष दूर करने के उपाय- फाल्गुनी अमावस्या के दिन विशेष तौर पर पितरों के निर्माण कार्य किए जाते हैं. जिस इंसान के ऊपर पितृ दोष और काल सर्प का साया है उनको कुछ उपाय से दूर किया जा सकता है. इसके लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा और आराधना करनी चाहिए. अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जातक को पितृ स्त्रोत और पित कवच पाठ का उच्चारण करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष और काल सर्प दोष दोनों दूर हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details