धनबाद:बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों ने फर्जी मार्कशीट सबमिट किया है. जिसका खुलासा सेंट्रल अस्पताल के प्रबंधन ने किया है. अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए बतौर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद की रिपोर्ट (ETV BHARAT) सीरियल नंबर में कुछ अंक का फासला
प्रथम दृष्टया यह बाते सामने आई है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम इसमें शामिल हैं, वह आसपास के ही रहने वाली हैं. उनके एडमिशन के सीरियल नंबर भी एक या दो अंक ऊपर नीचे हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्हें एडमिशन दिलाने के लिए एक रैकेट इनके पीछे काम कर रहा हो.
मार्कशीट जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा
इस मामले में सेंट्रल अस्पताल के पर्सनल मैनेजर ने बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तहत कुल 15 लड़कियों का एडमिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम कोर्स के लिए किया जाना था. इनकी मार्कशीट जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. वेबसाइट पर जांच के बाद 15 में से दस लड़कियों के मार्कशीट में 20 अंक अधिक थे. जबकि उनकी मूल मार्कशीट में 20 अंक कम है. जिससे साफ पता चलता है कि मार्कशीट में नंबर बढ़ाकर एडमिशन के लिए सबमिट किया गया था. मामले की शिकायत सरायढेला थाना पुलिस से की गई है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, सरायढेला थाना के प्रभार में चल रहे सब इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने कहा कि फर्जी मार्कशीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बतातें चलें कि सेंट्रल हॉस्पिटल में स्कूल आफ नर्सिंग की यूजी स्तर पर 3 साल का जीएनएम कोर्स कराया जाता है, जिसमें एडमिशन के लिए आवेदकों को 12वीं में 40% अंक के अलावा राज्य की नर्सिंग काउंसिल की परीक्षा के प्रदर्शन को आधार बनाया जाता है. केंद्रीय अस्पताल में इसके लिए 30 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें:धनबाद में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का कारोबार
ये भी पढ़ें:निरसा थाना और साइबर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार