राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में भूखंड का फर्जी पट्टा जारी, सरपंच, सचिव और वार्ड पंचों के खिलाफ दर्ज मामला दर्ज - Fake lease of plot issued in Mehandipur Balaji

मेहंदीपुर बालाजी के निकट सांकरवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच और छह अन्य लोगों पर दो बहनों ने भूखंड का फर्जी पट्टा जारी करने का मामला दर्ज करवाया है.

Fake lease of plot issued in Mehandipur Balaji
मेहंदीपुर बालाजी में भूखंड का फर्जी पट्टा जारी (photo etv bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 4:22 PM IST

दौसा.गंगापुरसिटी जिले की सीमा पर बसे मेहंदीपुर बालाजी की ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा में सरपंच और तत्कालीन ग्राम स​चिव सहित सहित 6 लोगों के खिलाफ आवासीय भूमि का फर्जी पट्टा देने का मामला दर्ज हुआ है. आरोपियों के खिलाफ दो बहनों ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है. मेहंदीपुर बालाजी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मामले की जांच कर रहे है.

चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि फर्जीवाड़े सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नसिया निवासी रामभरोसी की दो पुत्रियों अनिता पत्नी सूर्यप्रकाश और सुनीता पत्नी सुनील कुमार ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया था कि मेहंदीपुर बालाजी में राकेश कुमार गोयल से उसके दादा स्वर्गीय रामगोपाल और मां स्वर्गीय माया देवी ने गहरौली में एक 600 वर्गगज का आवासीय भूखंड 2005 में खरीदा था. इसके बाद मां की मौत 2009 में और दादा की मौत 2013 में हो गई थी.

पढ़ें: 4 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कूट रचित दस्तावेजों से प्लॉट हड़पने का आरोप

2021 में बनवाया फर्जी पट्टा:ऐसे में पीड़िता के भाई अरविंद ने ग्राम पंचायत सरपंच अंगूरी देवी, तत्कालीन ग्राम सचिव हुसैन अहमद सहित वार्ड पंच विष्णु सिंह, जितेंद्र सिंह और मंजू बैरवा से मिलीभगत कर उक्त भूमि का 1/2 में 300 वर्गगज का पट्टा जारी करवा लिया. उक्त भूमि में अरविंद का 1/4 हिस्सा था, लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य आरोपियों ने आरोपी से मिलीभगत कर भूखंड का फर्जी तरीके से पट्टा जारी कर दिया. पट्टा जारी करते समय ग्राम पंचायत ने दोनों बहनों को इसकी जानकारी भी नहीं दी.

सरपंच और आरोपी ने महिलाओं को धमकाया:फरियादी महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हमने अरविंद और ग्राम पंचायत सरपंच अंगूरी देवी से बात की. उन्होंने धमकाते हुए कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, तुम्हें जो करना है, वो कर लेना. उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि इस संबंध में टोडाभीम थाने में मामला दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और रिपोर्ट लेकर रख ली. ऐसे में पीड़िता ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details