राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा फर्जीवाड़ा : फर्जी दस्तावेज लगाकर कर रहे थे नौकरी, 12 शारीरिक शिक्षक बर्खास्त - FAKE DOCUMENT CASE

सरकारी नौकरी में गड़बड़झाला. 12 शारीरिक शिक्षक 9 सितंबर 2023 से कर रहे थे फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी. 16 महीने बाद किया बर्खास्त.

Fake Teacher Case
12 शारीरिक शिक्षक बर्खास्त (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 10:29 PM IST

धौलपुर: प्रदेश में सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा की गई भर्ती में धांधली का खुलासा होने पर जिले में तैनात 12 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति के 16 महीने बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी ने 14 जनवरी को कार्यालय से आदेश जारी कर बर्खास्त दिया.

भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से पिछले 16 महीने से जिले के सरकारी स्कूलों में सभी शारीरिक शिक्षक नौकरी कर रहे थे. दो पीटीआई सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ और नयापुरा मालोनी खुर्द में तैनात थे. मामले का खुलासा होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शारीरिक शिक्षकों की अंक तालिका और डिग्री, ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन जांच में फर्जी और मिसमैच पाए गए हैं. भर्ती के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करते समय कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय प्रशैक्षिक योग्यताओं (बीपीएड/डीपीएड) के बारे में जो सूचनाएं दर्ज की थी, वह दस्तावेज सत्यापन के समय भिन्न पाई गई हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dholpur)

ऐसे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मिसमैच को गंभीरता से लेते हुए चयन बोर्ड ने, जयपुर स्तर पर कमेटी गठित कर पुनः जांच करवाई, तब जाकर गड़बड़ी पकड़ में आई. जयपुर स्तर पर गठित कमेटी की रिपोर्ट में गंभीर फर्जीवाड़ा साबित होने पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022 में चयनित होकर धौलपुर जिले में नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों पर गाज गिरी है. चयन बोर्ड ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ में तैनात शारीरिक शिक्षक कान्ता गोदारा पुत्री हंसराज के रोल नम्बर 714880 के ऑनलाइन व ऑफलाइन दस्तावेजों में गंभीर विसंगतियां पाई है.

ऐसे पकड़ी गई गड़बड़ी : सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ में तैनात शारीरिक शिक्षक कांता गोदारा द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2022 को आवेदन पत्र भरा गया, जिसमें उसके द्वारा बीपीएड जेएस शिकोहाबाद विश्वविद्यालय से करना बताया गया है. रोल नं. 201330004057 परिणाम के कॉलम में ऐपीयरिंग/अवेटेड एवं प्रतिशत कॉलम में N/A प्रतिशत दर्शाया गया है. जबकि दस्तावेज सत्यापन के समय एवं रुकूटिनी फॉर्म में जेएस शिकोहाबाद विश्वविद्यालय की बीपीएड की डिग्री लगाई है, जिसमें चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाFन अंकतालिका में रोल नं 201330004067 उत्तीर्ण होने का वर्ष 23 सितम्बर 2022 अप्रमाणित/असत्यापित अंकतालिका दर्शाई गई है. इसी तरह अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत डिग्री की चारों सेमेस्टर की अंकतालिका में रोल नं. भी समान है, जबकि किसी विद्यार्थी का विश्वविद्यालय में एनरॉलमेंट नम्बर समान हो सकता है, लेकिन रोल नं. चारों सेमेस्टर का समान नहीं हो सकता.

पढ़ें :5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, 5 फरवरी है अंतिम तारीख - RAJASTHAN EDUCATION DEPARTMENT

जांच के दौरान अभ्यर्थी का जबाव संतोषप्रद नहीं पाया गया है और आवेदन पत्र में दर्ज सूचनाओं दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत दस्तावेजों में गम्भीर मिसमैच/विसंगति पाए जाने पर अभ्यर्थी को अपात्र किया गया है. इसी तरह रवि गुर्जर पुत्र रमेश चंद्र गुर्जर निवासी मानपुर थाना कोलारी हाल तैनात राज्य क्यों उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा मालोनी खुर्द को भी दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते नियुक्ति को निरस्त किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के नाम बताने में दिखी असमर्थ : मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी से जब बर्खास्त अभ्यर्थियों का नाम पूछा गया तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया. जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त किए गए 12 अभ्यर्थियों के नाम नहीं बताए. बर्खास्त किए गए दो अभ्यर्थियों के नाम शिक्षा विभाग से गुप्त रूप से मिले हैं. जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त कर मामले की सूचना डायरेक्टर को भेजी है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details