मुजफ्फरपुर: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान कई जगहों पर सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जाने की सूचना है. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में भी कथित रूप एक छात्र की जगह परीक्षा देने आए डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया था.
एसपी ने की जांचः मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने उसके पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले फर्जी अभ्यर्थी फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद स्कूल प्रबंधक द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई. मामला सामने आने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित सोमवार को उक्त स्कूल में जांच के लिए पहुंचे.
चार लाख में हुआ था सौदाः पुलिस की जांच में पता चला कि फरार डमी अभ्यर्थी जोधपुर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर का छात्र था. उससे 4 लाख में सौदा हुआ था. बताया गया कि केंद्र पर अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच हुई थी, जिसमें फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था. मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी की मालीघाट स्थित एक स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था. सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन, अभ्यर्थी फरार हो चुका था.