भोपाल।नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा में अवैध निर्माण पर होने वाली एक कार्रवाई को रोकने के लिए सीएम हाउस से कॉल आया था. जिसकी पड़ताल करने पर पता चला, कि यह तो फर्जी कॉल था. अब अधिकारी इस पड़ताल में लगे हैं, कि कौन है जो सीएम हाउस के नाम पर उन्हें फर्जी काल कर रहा था.
यह है पूरा मामला
दरअसल, कोटरा क्षेत्र में बन रहे एक अवैध मकान द्वारा तय एफएआर (एफएआर का मतलब किसी भवन की ऊंचाई से होता है) का पालन नहीं करने की शिकायत की गई थी. जब शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा तो, अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि हम अब कार्रवाई नहीं कर सकते, क्योंकि कार्रवाई रोकने के लिए सीएम हाउस से फोन आया है. बाद में जब नंबर सर्च किया गया तो पता चला कि यह नंबर सीएम आवास का नहीं है.
विधायक के आते थे कॉल, बात की तो हकीकत आई सामने
शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध निर्माण की शिकायत वापस लेने के लिए पहले स्थानीय विधायक भगवान दास सबनानी के नाम पर फोन आते थे. जब इस मामले में शिकायतकर्ता ने भगवान दास सबनानी ने बात की और पूरा मामला बताया तो उन्होंने भी नियमानुसार कार्रवाई का समर्थन किया.
इसलिए की गई शिकायत
मामला कोटरा स्थित मकान नंबर 113 चित्रगुप्त नगर का है. जिसका नियमानुसार एफएआर 1.25 है, यानि यहां पर कुल 1500 फीट के प्लाट पर 1875 फीट का निर्माण होना चाहिए, लेकिन उक्त मकान पर जब द्वितीय तल का निर्माण शुरू किया जाता है, तो शिकायत भवन अनुज्ञा शाखा में 8 फरवरी 2024 को की गई. शिकायत में तय एफएआर के विपरीत निर्माण संबधी शिकायत दर्ज कराई गई.