फरीदाबाद: साइबर थाना बल्लभगढ़ ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच लड़कियों समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 45 लैपटॉप और 19 मोबाइल बरामद किए हैं. साइबर थाना बल्लभगढ़ तथा पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया.
फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: बल्लभगढ़ पुलिस के मुताबिक गश्त करते समय उन्हें सूचना मिली कि Universal Tubes Abrasives, 20th Milestone में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं. पुलिस चौकी की टीम ने साइबर थाना की टीम को सूचित किया, जिस पर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छापेमारी कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
अमेरिका में बैठे लोगों से करते थे ठगी: जांच में सामने आया कि वो यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे. पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं, तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है. जिस पर वो फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपियों को दे देते हैं. जिसके बाद फ्रॉड को अंजाम देते हैं.