हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने पांच लड़कियों समेत 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Fake call center in ballabhgarh - FAKE CALL CENTER IN BALLABHGARH

Fake call center in Ballabhgarh: फरीदाबाद पुलिस ने बल्लभगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने मौके से 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Fake call center in Ballabhgarh
Fake call center in Ballabhgarh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 1:35 PM IST

फरीदाबाद: साइबर थाना बल्लभगढ़ ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच लड़कियों समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 45 लैपटॉप और 19 मोबाइल बरामद किए हैं. साइबर थाना बल्लभगढ़ तथा पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया.

फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: बल्लभगढ़ पुलिस के मुताबिक गश्त करते समय उन्हें सूचना मिली कि Universal Tubes Abrasives, 20th Milestone में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं. पुलिस चौकी की टीम ने साइबर थाना की टीम को सूचित किया, जिस पर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छापेमारी कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

अमेरिका में बैठे लोगों से करते थे ठगी: जांच में सामने आया कि वो यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे. पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं, तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है. जिस पर वो फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपियों को दे देते हैं. जिसके बाद फ्रॉड को अंजाम देते हैं.

पुलिस ने 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर का मालिक गौरव दिल्ली का रहने वाला है. जो फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी में सेक्स रैकेट का पर्दाफार्श, तीन गेस्ट हाउस पर छापेमारी, 5 युवक और 5 युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े

ये भी पढ़ें- पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 4 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details