सोनीपत: धतूरी रोड स्थित भारत सनलाइट फैक्ट्री में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में गैस लाइटर बनाने का काम किया जाता था. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. खबर है कि रोजाना की तरह मजदूर भारत सनलाइट फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक फैक्ट्री में आग लग गई.
सोनीपत में फैक्ट्री में आग: गनीमत रही कि वक्त रहते फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. मजदूरों ने बताया कि जैसे ही वो फैक्ट्री से बाहर निकले तो आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में खड़ी कार और सामान से लोड टैंपो भी जलकर राख हो गया. कुंडली व सोनीपत से भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. दमकल की करीब 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
देर रात पाया गया आग पर काबू: फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी को भी मौके पर बुलाया. जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर पानी की बौछार की. फैक्ट्री में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. मुरथल थाना प्रभारी जसपाल पुलिस ने बताया कि हमें फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी.