हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गैस लाइटर बनाने का होता था काम, देखें वीडियो - Fire In Factory in Sonipat - FIRE IN FACTORY IN SONIPAT

Fire In Factory in Sonipat: सोनीपत में सोमवार की शाम धतूरी रोड स्थित भारत सनलाइट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. दमकल की करीब 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire In Factory in Sonipat
Fire In Factory in Sonipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 7:22 AM IST

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गैस लाइटर बनाने का होता था काम, देखें वीडियो (Etv Bharat)

सोनीपत: धतूरी रोड स्थित भारत सनलाइट फैक्ट्री में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में गैस लाइटर बनाने का काम किया जाता था. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. खबर है कि रोजाना की तरह मजदूर भारत सनलाइट फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक फैक्ट्री में आग लग गई.

सोनीपत में फैक्ट्री में आग: गनीमत रही कि वक्त रहते फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. मजदूरों ने बताया कि जैसे ही वो फैक्ट्री से बाहर निकले तो आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में खड़ी कार और सामान से लोड टैंपो भी जलकर राख हो गया. कुंडली व सोनीपत से भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. दमकल की करीब 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देर रात पाया गया आग पर काबू: फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी को भी मौके पर बुलाया. जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर पानी की बौछार की. फैक्ट्री में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. मुरथल थाना प्रभारी जसपाल पुलिस ने बताया कि हमें फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी.

'हर एंगल से की जा रही मामले की जांच': सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग के भी दी गई. जिसके बाद दमकल की करीब 11 गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से सब कुछ जलकर राख हो चुका है. आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. ये भी जांच का विषय है कि फैक्ट्री के पास फायर एनओसी थी या नहीं.

ये भी पढ़ें- दादरी में फायर स्टेशन में असुविधाओं की लगी आग, बिजली-पानी का नहीं कनेक्शन, किराये पर भरा जाता है पानी - No facilities in Dadri Fire Station

ये भी पढ़ें- चलती कार में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, नेशनल हाईवे 44 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी गाड़ी - Fire In Car In Panipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details