कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के कन्याल सड़क मार्ग पर स्थित लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क को पत्थर का डंगा लगाकर बंद कर दिया गया है. वहीं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों के द्वारा सड़क में पत्थरों का डंगा लगाया जा रहा है और एक वन विभाग का अधिकारी भी उसमें नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो में एक महिला भी बात कर रही है कि किस की इजाजत से यह डंगा लगाया जा रहा है और सड़क को बंद किया जा रहा है, जबकि इस मामले में अदालत से स्टे ऑर्डर भी जारी किया गया है.
विधायक रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क की गई बंद, भ्रामक जानकारी के साथ शेयर हो रहा वीडियो
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क को पत्थर का डंगा लगाकर बंद कर दिया गया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आखिर क्या है इसकी सच्चाई? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Feb 29, 2024, 6:56 PM IST
|Updated : Feb 29, 2024, 7:37 PM IST
महिला वीडियो में अधिकारी से इस बात का जबाव भी मांग रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि यह सड़क लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के घर की और जाती है. वहीं, रवि ठाकुर के द्वारा बीजेपी के नेता हर्ष महाजन को राज्यसभा में अपना बहुमत दिया गया था और इसी के चलते सरकार के द्वारा अब रोष स्वरूप यह कारवाई की जा रही है. हालांकि जब इस मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि यह जमीन रवि ठाकुर की थी और उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति को यह जमीन बेच दी थी. अब उक्त भूमि के मालिक का अपने भाई के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा है और इस मामले में रवि ठाकुर का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में इस वीडियो का प्रचार गलत तरीके से किया जा रहा है और सोशल मीडिया में भी इस वीडियो को इसी बात से प्रचारित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सुलझ गया हिमाचल कांग्रेस का संकट, पर्यवेक्षक बोले सब All Is Well, 6 सदस्यों की समन्वय समिति बनेगी